Uttarkashi cloudburst Video : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में मंगलवार को दोपहर करीब 1:45 बजे धराली गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई। यह घटना हर्षिल में मौजूद सेना के कैंप से 4 किलोमीटर दूर हुई। बादल फटने से आई बाढ़ और मलबे के सैलाब में चार लोगों की मौत हो गई और 50 से ज़्यादा लोग लापता हैं। इस आपदा के कारण गंगोत्री धाम का सड़क संपर्क पूरी तरह से टूट गया है।
धराली में हादसे के वक़्त मौजूद थे 200 लोग
धराली में बादल फटने से आई बाढ़ से गांव के 20-25 होटल और होमस्टे बह गए, और बाज़ार का बड़ा हिस्सा भी मलबे में दब गया है। इस हादसे के समय धराली में स्थानीय और यात्रियों को मिलाकर 200 से ज्यादा लोग मौजूद थे, जिनमें स्थानीय और यात्री दोनों शामिल थे। भारी बारिश के कारण हेलीकॉप्टर से बचाव कार्य नहीं हो पा रहा है।
हर्षिल में सेना कैंप बहा, कई सैनिक लापता
हरी शिला पर्वत स्थित सात ताल इलाके से खीर गंगा आती है, जहां से बादल फटा है। दाहिने तरफ़ धराली इलाका है, बाएं तरफ़ हर्षिल का तेल गाट में आर्मी कैम्प है। बाढ़ से सेना का कैंप भी प्रभावित हुआ है और कई सैनिकों के लापता होने की आशंका है। बता दें कि हर्षिल में सेना की 14 राजरिफ़ यूनिट की तैनाती है।
नदी किनारे बना हैलीपैड भी बह गया
हर्षिल में नदी के किनारे बना हैलीपैड भी बह गया है। भारी बारिश की वजह से हेलीकॉप्टर से राहत और बचाव का काम नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा उत्तरकाशी से 18 किमी दूर नेतला में भी लैंड स्लाइड आने से धराली तक नहीं पहुंचा जा सकता है। सेना और ITBP की टीमें राहत और बचाव के काम में जुटी हुई हैं।
उत्तरकाशी में तबाही की तस्वीरें डराने वाली
तबाही का मंजर देखने वाले चश्मदीद स्थानीय लोगों का कहना है कि खीर गंगा नदी के पास बादल फटने से भारी बाढ़ आई। पहाड़ से आए मलबे से गांव का ज़्यादातर हिस्सा ढक गया है। कई घर, 20-25 होटल और होम स्टे भी मलबे में दब गए हैं। बाज़ार का पूरा इलाका भी इसकी चपेट में आ गया है। इस घटना में कई लोगों के मरने की आशंका है। उत्तरकाशी के डीएम ने अभी तक चार लोगों की मौत की पुष्टि की है, लेकिन तबाही के वीडियो और चश्मदीद बता रहें हैं कि हादसे में कई लोगों की मौत हुई है।
यह भी पढ़े : Shibu Soren Death : कौन हैं शिबू सोरेन, जिनकी मौत पर पीएम मोदी दुखी होकर अंतिम दर्शन को पहुंचे