UKPSC Prelims : उत्तराखंड पीसीएस ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 की प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।
पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण कुल 3195 अभ्यर्थियों के रोल नंबर आयोग की ओर से आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। आयोग की ओर से उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा 14 जुलाई 2024 को आयोजित की गई थी।
आयोग की वेबसाइट पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी। UKPSC Prelims
पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर की सूची आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत की ओर से बुधवार शाम आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण 3195 अभ्यर्थियों के नंबर वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं।
कब होगी मुख्य परीक्षा?
बता दें कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा मेंस 16 नवंबर 2024 से 19 नवंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी। इसके प्रवेश पत्र भी जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। प्रवेश पत्र में अभ्यर्थियों को कुछ जरूरी दिशा-निर्देश मिलेंगे। उस प्रवेश पत्र को परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा।
यूकेपीएससी प्री परीक्षा परिणाम कैसे चेक करें।
1 : अभ्यर्थी सबसे पहले उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं।
2 : वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।
3 : इसके बाद “उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 की मुख्य परीक्षा हेतु चयनित अभ्यर्थियों की सूची” लिंक पर क्लिक करें।
4 : इसके बाद आपके सामने एक पीडीएफ फाइल खुलेगी।
5 : इसमें अपना नाम और रोल नंबर सर्च करें। और अपना रिजल्ट चेक करें।