Dehradun DM Order For School Today, Tomorrow Is Holiday In Uttarakhand Due To Rain, Red Alert In Uttarakhand Tomorrow | राज्य में मौसम से राहत मिलती नजर नही आ रही है। कई जिलों में तेज बारिश होने के साथ ही बर्फबारी की भी खबरें आ रही है। मौसम के मिजाज को देखते हुए देहरादून और उत्तरकाशी जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है।
जिसमें कई जिलों में मुसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई हैं, जबकि अन्य जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
बीते 24 घंटो के दौरान पहाड़ से लेकर मैदान तक कई दौर की बारिश हुई है। वहीं, देहरादून और हरिद्वार को छोड़कर गढ़वाल और कुमाऊं के अन्य सभी जिलों में स्कूलो को बंद किया गया है।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Update: भारी बारिश और भूस्खलन से हाहाकार, स्कूल बंद, यात्रियों की मौत
नदियो का बढ़ा जलस्तर
उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश से यहां की कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया और खतरे के निशान तक पहुच गया है। उत्तरकाशी में स्यानचट्टी पुल पर यमुना नदी का पानी पहुच जाने से पुल का आवागमन बंद कर दिया गया है।
गढ़वाल मंडल में सौंग, बाणगंगा, अलकनंदा, मंदाकिनी, यमुना का जलस्तर बढ़ गया है। जो चेतावनी के स्तर से ऊपर है।
इसके अलावा कुमाऊं में कोसी और गौरीगंगा का जलस्तर भी बढ़ा है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए प्रशासन को आगाह किया है कि इस दौरान उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन को अनुमति न दी जाए एवं बच्चों के सुरक्षा पर ध्यान दिया जाए।
यह भी पढ़ें: Delhi NCR में बना है Diomond Cross चारों ओर से आती हैं Trains!
384 सड़कें बंद
खराब मौसम और बारिश से यहा का आवागमन भी बुरी तरह से प्रभावित है। सड़कों पर पहाड़ों का मलवा गिर जाने के कारण राज्य की तकरीबन 384 सड़कें बंद हो गई हैं।
उत्तरकाशी जिले में सबसे अधिक 70, टिहरी में 31, चमोली में 51, रुद्रप्रयाग में 39, पौड़ी में 39, देहरादून में 48, हरिद्वार में एक, पिथौरागढ़ में 28, चंपावत में तीन, अल्मोड़ा में 38, बागेश्ववर में 10, नैनीताल में 25 और ऊधमसिंह नगर में एक सड़क बंद हैं।