Uttrakhand: उत्तराखंड के सिलक्यारा सुरंग हादसे में फंसे 41 श्रमिकों को निकालने का अभियान 10वें दिन भी जारी है. बचाव अभियान में सहयोग करने में केंद्र सरकार के आग्रह पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के सुरंग विशेषज्ञ व ‘इंटरनेशनल टनलिंग एंड अंडरग्राउंड स्पेस एसोसिएशन’ के अध्यक्ष अर्नोलड डिक्स मौके पर पहुंच गए हैं. उन्होंने बचाव कार्य में लगे अधिकारियों के साथ रणनीति पर चर्चा की. उन्होंने उम्मीद जतायी है कि सुरंग में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जायेगा.
Read More: Pakistan News पाकिस्तान में बंद होने के कगार पर हैं 6 बड़े अस्पताल
वहीं, DRDO ने दो रोबोट भेजे हैं. इस बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी श्रमिक सुरक्षित हैं. उनका मनोबल बनाये रखने के लिए मनोचिकित्सकों की भी मदद ली जा रही है. इधर, डिक्स ने अब तक किये गये बचाव कार्यों पर संतोष जाहिर किया. कहा कि बहुत सारा काम किया जा चुका है. हालांकि डिक्स ने कोई समय सीमा नहीं बतायी कि बचाव अभियान कब तक चलेगा. उन्होंने कहा कि हम यह सुरक्षित करने का प्रयास कर रहे हैं कि सभी लोग सुरक्षित रहें, वे जिंदा बाहर आएं और बचावकर्मी भी सुरक्षित रहें. सभी इस बात से सहमत होंगे कि हम लोगों को सुरक्षित बाहर निकल पाएं और बचाव कार्य को सुरक्षित रख पाएं, चाहे इसमें कितना भी समय लगे. उन्होंने कहा कि मैंने जो काम देखा है, वह असाधारण है.
प्रधानमंत्री ने ली बचाव कार्य की जानकारी
पीएम नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार सोमवार को सीएम धामी से फोन पर बात की ओर बचाव और राहत कार्यों की जानकारी ली. मोदी ने श्रमिकों का मनोबल बनाये रखने को कहा.
श्रमिकों के रिश्तेदारों का खर्च उठायेगी राज्य सरकार
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि श्रमिकों का हालचाल जानने के लिए सिलक्यारा आने वाले उनके रिश्तेदारों की यात्रा, भेजने और आवास का खर्च राज्य सरकार उठायेगी. उन्होंने अधिकारियों को श्रमिकों के रिश्तेदारों के संपर्क में रहने और उन्हे किसी भी तरह की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करने को कहा.
Visit On Our Youtube Channel also: https://youtube.com/@ShabdSanchi?si=krRnIcmRcMRR-qEM