UP Parivahan Vibhag Vacancy 2024: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने निकाली भर्ती , आठवीं पास भी कर सकते हैं आवेदन।

UP Parivahan Vibhag Vacancy 2024 : राजकीय आईटीआई (करौंदी) में 31 अगस्त को लगने वाले मेगा रोजगार मेले में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में चालकों की भर्ती की जाएगी। ऐसे में बेरोजगारों के लिए परिवहन निगम में रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है। UP Parivahan Vibhag

चालक के लिए न्यूनतम आयु 23 वर्ष छह माह और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए तथा ऊंचाई पांच फुट तीन फुट होनी चाहिए। शैक्षिक योग्यता महज आठवीं पास रखी गई है। हालांकि चालक के पास दो साल पुराना हैवी व्हीकल लाइसेंस होना अनिवार्य है। परिवहन निगम के अलावा मेले में 20 से अधिक बहुराष्ट्रीय कंपनियां भी 800 युवाओं को रोजगार देने के लिए भाग ले रही हैं।

इसमें मुख्य रूप से होटल ताज, एमएफ टायर्स लिमिटेड, बजाज ऑटो लिमिटेड, क्यूयूएस कॉर्प लिमिटेड, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक, जन कल्याण ट्रस्ट, गुडविल इंडिया मैनेजमेंट कंपनी ऑफ ग्रुप, खेतिहर ऑर्गेनिक सॉल्यूशन, गीगा कॉर्पोसोल, गहरवाल एजुकेयर, कोटक महिंद्रा, यूआरएस सिक्योरिटी सर्विसेज समेत अन्य कंपनियां शामिल हैं।

निजी कंपनियों के विभिन्न पदों पर 8वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक तथा 18 से 40 वर्ष की आयु के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। मेले में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को रोजगार संगम पर अनिवार्य रूप से पंजीकरण कराने के निर्देश दिए गए हैं। अभ्यर्थियों को अपना बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी, दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ सुबह 10.30 बजे आईटीआई में बुलाया गया है।

Read Also : NDA splits over Jumma break : जुम्मा ब्रेक को लेकर एनडीए में तकरार, असम सरकार से नाखुश जेडीयू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *