Site icon SHABD SANCHI

Sambhal Rahul Murder : नीले ड्रम जैसा मर्डर! प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति को ग्राइंडर से काटा, गंगा में फेंके टुकड़े 

Sambhal Rahul Murder : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में नीले ड्रम वाले नृशंस हत्याकांड के बाद संभल जिले में एक ऐसी ही खौफनाक घटना सामने आई। जहाँ, पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति राहुल की हत्या कर दी। फिर पति के शव को ग्राइंडर से टुकड़ों में काटा। इसके बाद शव के टुकड़ों को गंगा नदी में बहा दिए। पुलिस ने इस दिल दहला देने वाले राहुल हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।

प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति के शरीर के किए टुकड़े 

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी कस्बे के पत्रुआ गांव में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना ने पूरे इलाके को सदमे में डाल दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा किया है। पुलिस को पता चला कि राहुल की हत्या उसकी पत्नी रूबी और उसके प्रेमी गौरव ने मिलकर की। दोनों ने मिलकर पहले राहुल को हथौड़े और रॉड से वार किया, फिर उसके शव को टुकड़ों में ग्राइंडर से काटा। उन्होंने उसकी गर्दन काट दी, हाथ और पैर भी अलग कर दिए। इसके बाद शरीर के धड़ को नाले में फेंक दिया और बाकी अंगों को गंगा नदी में बहा दिया। 

15 दिसंबर को नाले में मिला था बिना सिर का शव 

पति की हत्या के बाद सभी को गुमराह करने के लिए रूबी ने अपने पति की गुमशुदगी पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस को शुरुआत में ही शक हुआ कि कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ है। 15 दिसंबर को, जब पत्रुआ गांव के नाले में एक क्षत-विक्षत और सड़ी-गली हालत में शव मिला, तो घटना का पर्दाफाश हुआ। शव का सिर और हाथ-पैर नहीं थे। दो दिन बाद, शव के कटे हुए एक हाथ पर ‘राहुल’ नाम खुदा हुआ मिला, जिससे उसकी पहचान आसान हो गई।

राहुल पत्नी के अवैध संबंध का विरोध कर रहा था 

राहुल की गुमशुदगी उसकी पत्नी रूबी ने पहले ही दर्ज कराई थी। जांच के दौरान यह भी पता चला कि राहुल और उसकी पत्नी रूबी के बीच अक्सर तनाव रहता था। राहुल की पत्नी का उसके मोहल्ले का गौरव नाम का युवक के साथ अवैध संबंध था। राहुल को इसकी जानकारी हो चुकी थी। राहुल को यह बात पता चल चुकी थी और वह लगातार इस बात का विरोध कर रहा था। लगभग एक महीने पहले राहुल ने अपने पति की हत्या का शक अपने पड़ोसियों से किया था। 

राहुल ने पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था 

राहुल के अनुसार, 18 नवंबर को राहुल ने अपने पत्नी रूबी और उसके प्रेमी गौरव को आपत्तिजनक स्थिति में देखा था। उस समय राहुल ने दोनों के खिलाफ विरोध किया था और उनके साथ मारपीट भी की थी। राहुल ने यह धमकी भी दी थी कि वह इस बात का खुलासा करेगा और दोनों को सजा दिलाएगा। उस घटना के बाद से ही रूबी और गौरव ने मिलकर हत्या की योजना बनाई। दोनों ने मिलकर राहुल की हत्या करने का फैसला किया।

शव को काटने के लिए गौरव ने खरीदा था ग्राइंडर

19 नवंबर को गौरव ने एक ग्राइंडर खरीदा, ताकि वह शव के टुकड़े कर सके। इसके बाद, रूबी बाजार से पॉलीथिन का बैग लेकर आई। दोनों ने मिलकर राहुल के शव को टुकड़ों में बांटा। पहले उन्होंने राहुल का सिर और हाथ-पैर काटे। फिर इन अंगों को पॉलीथिन बैग में भरकर गंगा नदी में फेंक दिया गया। धड़ को उन्होंने पत्रुआ के नाले में फेंक दिया। पुलिस ने नाले से धड़ का हिस्सा बरामद कर लिया था, लेकिन सिर और हाथ-पैर गंगा नदी में बह गए थे। 

पुलिस ने दोनों किया गिरफ्तार 

पुलिस ने आरोपित पत्नी रूबी और उसके प्रेमी गौरव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अभी भी राहुल का सिर और हाथ-पैर नहीं मिले हैं। इन दोनों अंगों को खोजने के लिए डीएनए सैंपल लिए गए हैं, ताकि हत्या के अपराधियों को सजा दिलाई जा सके। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों ने मिलकर इस पूरी घटना को अंजाम दिया है। यह हत्या बेहद बेरहमी और निर्दयता से की गई है। दोनों ने मिलकर राहुल को मार डाला और उसके बाद शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। 

यह भी पढ़े : Bihar Nitish kumar Hizab Kand : हिजाब विवाद पर नीतीश कुमार ने दी ये प्रतिक्रिया, दिल्ली में घिरे

Exit mobile version