Site icon SHABD SANCHI

UPPSC Recruitment: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सहायक कुलसचिव पद पर निकाली भर्ती, ऐसे करें आवेदन।

UPPSC Recruitment : उत्तर प्रदेश में रजिस्ट्रार या सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय (केंद्रीयकृत) सेवा सहायक रजिस्ट्रार परीक्षा 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आयोग द्वारा जारी विज्ञापन (सं. A-5/E-1/2024) के अनुसार इस परीक्षा के माध्यम से रजिस्ट्रार के कुल 38 पदों पर भर्ती (UPPSC भर्ती 2024) के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। योग्य उम्मीदवार आज यानी बुधवार, 28 अगस्त से तय अंतिम तिथि 28 सितंबर तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

UPPSC भर्ती 2024: कहां और कैसे करें आवेदन?

UPPSC द्वारा विज्ञापित उत्तर प्रदेश सहायक रजिस्ट्रार परीक्षा 2024 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन/विज्ञापन सेक्शन में जाना होगा। इस सेक्शन में एक्टिवेट किए गए लिंक से अभ्यर्थी विस्तृत अधिसूचना पीडीएफ डाउनलोड कर सकेंगे तथा दिए गए अन्य लिंक से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन के दौरान अभ्यर्थियों को यूपीपीएससी द्वारा निर्धारित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा, जिसकी जानकारी अभ्यर्थी भर्ती (UPPSC Assistant Registrar Recruitment 2024) नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

हालांकि अभ्यर्थी ध्यान दें कि उन्हें यूपीपीएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) कराना होगा। इसके लिए भी आयोग की वेबसाइट के होम पेज पर लिंक दिया गया है। इसके बाद आयोग द्वारा आवंटित ओटीआर नंबर के जरिए अभ्यर्थी संबंधित भर्ती (UPPSC Assistant Registrar Recruitment 2024) के लिए आवेदन कर सकेंगे।।

Read Also : http://Bengal Bandh : बंगाल में प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज ,ममता सरकार के इस्तीफे की मांग।

Exit mobile version