Uttar Pradesh News: 1 लाख नौजवानों को मिलेगी पुलिस की नौकरी

Uttar Pradesh News

Uttar Pradesh News: अगर आप भी पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, उत्तर प्रदेश (UP News) पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि राज्य में चल रही पुलिस भर्ती (UP Police Recruitment 2024) देश की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा है, जल्द ही 1 लाख से अधिक पुलिस भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में चल रही 60,244 पदों की भर्ती परीक्षा के बाद जल्द ही 40,000 पुलिसकर्मियों की भर्ती निकाली जाएगी।

Uttar Pradesh News
Uttar Pradesh News: 1 लाख नौजवानों को मिलेगी पुलिस की नौकरी

डेढ़ साल में पूरी होगी नए पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग

डीजीपी प्रशांत किशोर ने मीडिया से बात करते हुए कहा- ”एक से डेढ़ साल के भीतर इन सभी नए पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग पूरी करके उन्हें कानून व्यवस्था संभालने के लिए तैनात किया जाएगा। इस तरह उत्तर प्रदेश पुलिस को एक लाख नए पुलिसकर्मियों की ताकत मिलेगी।” उन्होंने कहा कि इस भर्ती के माध्यम से सिर्फ मेधावी छात्रों को ही पुलिस सेवा में शामिल किया जाएगा ताकि वे लंबे समय तक जनता की सेवा कर सकें।

ये भी पढ़ें: UP News: गाजियाबाद में नाबालिग के साथ दुष्कर्म, विरोध में उठे लोगों ने की आगजनी

मुख्यमंत्री योगी की 2 लाख नौकरियों की घोषणा

इससे पहले बीते गुरुवार को कानपुर में आयोजित हुए एक कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगले 2 वर्षो में पुलिस विभाग में 1 लाख भर्तियों की घोषणा की थी और उन्होंने कहा था कि इस भर्ती में 20 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा था कि अगले दो वर्षों के अंदर हम 2 लाख सरकारी नौकरी नौजवानों को देने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस में पहली बार एक साथ होने जा रही 60 हजार भर्तियां

कब होगी यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा?

बता दें कि यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को लिखित भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है। कुल 60,244 रिक्तियों के लिए 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। आज परीक्षा का अंतिम और पांचवा दिन है। कड़ी सुरक्षा के चलते बीते चार दिन की परीक्षा में 3 सिपाही समेत 62 अभ्यर्थी व सॉल्वर हुए गिरफ्तार 59 FIR दर्ज हो चुकी हैं। चौथे दिन हुई परीक्षा में 22 लोग गिरफ्तार हुए और 19 एफआईआर दर्ज हुईं। वहीं चौथे दिन में दोनों पाली में 94 संदिग्ध अभ्यर्थी पकड़े गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *