Uttar Pradesh News: सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का है, जहां रेलवे ट्रैक पर एक बुजुर्ग शख्स छाता लगाकर गहरी नींद में सो गया। गनीमत यह रही कि लोको पायलट ने उसे ट्रैक पर सोते हुए देख लिया और टाइम रहते ही ब्रेक लगा दिया, जिससे उस शख्स की जान बच गई।
ये भी पढ़ें: Hema Committee : केरल सरकार ने बनाई 7 लोगों की स्पेशल टीम, चार IPS महिला अधिकारी भी शामिल।
वायरल हुआ बुजुर्ग का वीडियो
यह पूरा मामला प्रयागराज से मऊआइमा होते हुए प्रतापगढ़ जाने वाले रेलवे ट्रैक का है। 21 अगस्त को एक ट्रेन प्रयागराज से रवाना हुई। जब वह ट्रेन मऊआइमा रेलवे क्रॉसिंग के पास में पहुंची तो आगे का नजारा देखकर लोको पायलट भी दंग रह गया। एक बुजुर्ग शख्स पटरी पर हरे रंग की शर्ट को पहनकर बहुत आराम से सो रहा था। इतना ही नहीं उसे धूप या बारिश से किसी तरह की परेशानी ना हो उसने छाता भी तान लिया था।
प्रयागराज में रेल ट्रेक पर एक व्यक्ति छतरी लगाकर सो रहा था। ये देखकर लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। फिर उसको जगाया, ट्रेक से हटाया।
— deepak kumar दीपक कुमार (@Deepakkkumardk) August 25, 2024
तब ट्रेन आगे बढ़ी। pic.twitter.com/K4Hn9HirFs
बच गई बुजुर्ग की जान
फिर तुरंत लोको पायलट ने ट्रेन को कुछ दूरी पर ही रोक दिया था और ट्रेन से उतर कर उस बुजुर्ग शख्स को जगाया और वहां से हटने के लिए कहा। बुजुर्ग तुरंत अपना छाता लेकर वहां से चला गया। वह इतनी गहरी नींद में सोया हुआ था कि उसे ट्रेन के आने तक का पता नहीं चल रहा था।
ये भी पढ़ें: Unified Pension Scheme: यूनिफाइड पेंशन स्कीम से कर्मचारियों की होगी बल्ले बल्ले।
इस सब का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि, इस मामले में मऊआइमा रेलवे स्टेशन अधीक्षक का कहना है कि उन्हें इस बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं है। साथ ही रेलवे ट्रैक पर सोने वाले बुजुर्ग शख्स की पहचान भी नहीं हो पाई है।