Uttar Pradesh News: रेलवे ट्रैक पर छाता तान सो गया बुजुर्ग

Uttar Pradesh News

Uttar Pradesh News: सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो उत्तर प्रदेश के प्रयागराज का है, जहां रेलवे ट्रैक पर एक बुजुर्ग शख्स छाता लगाकर गहरी नींद में सो गया। गनीमत यह रही कि लोको पायलट ने उसे ट्रैक पर सोते हुए देख लिया और टाइम रहते ही ब्रेक लगा दिया, जिससे उस शख्स की जान बच गई।

Uttar Pradesh News
Uttar Pradesh News

ये भी पढ़ें: Hema Committee : केरल सरकार ने बनाई 7 लोगों की स्पेशल टीम, चार IPS महिला अधिकारी भी शामिल।

वायरल हुआ बुजुर्ग का वीडियो

यह पूरा मामला प्रयागराज से मऊआइमा होते हुए प्रतापगढ़ जाने वाले रेलवे ट्रैक का है। 21 अगस्त को एक ट्रेन प्रयागराज से रवाना हुई। जब वह ट्रेन मऊआइमा रेलवे क्रॉसिंग के पास में पहुंची तो आगे का नजारा देखकर लोको पायलट भी दंग रह गया। एक बुजुर्ग शख्स पटरी पर हरे रंग की शर्ट को पहनकर बहुत आराम से सो रहा था। इतना ही नहीं उसे धूप या बारिश से किसी तरह की परेशानी ना हो उसने छाता भी तान लिया था।

बच गई बुजुर्ग की जान

फिर तुरंत लोको पायलट ने ट्रेन को कुछ दूरी पर ही रोक दिया था और ट्रेन से उतर कर उस बुजुर्ग शख्स को जगाया और वहां से हटने के लिए कहा। बुजुर्ग तुरंत अपना छाता लेकर वहां से चला गया। वह इतनी गहरी नींद में सोया हुआ था कि उसे ट्रेन के आने तक का पता नहीं चल रहा था।

ये भी पढ़ें: Unified Pension Scheme: यूनिफाइड पेंशन स्कीम से कर्मचारियों की होगी बल्ले बल्ले।

इस सब का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि, इस मामले में मऊआइमा रेलवे स्टेशन अधीक्षक का कहना है कि उन्हें इस बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं है। साथ ही रेलवे ट्रैक पर सोने वाले बुजुर्ग शख्स की पहचान भी नहीं हो पाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *