Uttar Pradesh News : यूपी में 27,000 सरकारी स्कूलों पर लग सकता है ताला, जाने क्या है इसकी अंदरूनी वजह

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर आ रही है। यहां करीब 27000 बेसिक स्कूल बंद हो सकते हैं। शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली है। विभाग उन स्कूलों को बंद करने की तैयारी कर रहा है, जिनमें छात्रों की संख्या पचास से कम है। बताया जा रहा है कि यहां पढ़ने वाले बच्चों को पास के स्कूलों में एडजस्ट किया जाएगा। हाल ही में हुई समीक्षा बैठक में डीजी ने सभी जिलों के बीएसए को इस संबंध में निर्देश दिए हैं।

जल्द बंद हो सकते हैं 27 हजार स्कूल Uttar Pradesh News

प्रदेश के 27 हजार बेसिक स्कूल जल्द बंद हो सकते हैं। डीजी कंचन वर्मा ने समीक्षा बैठक में इन स्कूलों के विलय की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में कहा गया कि यूपी में 50 से कम छात्र संख्या वाले परिषदीय स्कूलों को दूसरे में मर्ज किया जा सकता है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी 14 नवंबर तक रिपोर्ट तैयार करेंगे। बता दें कि प्रदेश के 27764 परिषदीय स्कूलों में 50 से कम छात्र संख्या है। ऐसे में कम संख्या वाले स्कूलों को ग्राम पंचायत के दूसरे स्कूल या दूसरी ग्राम पंचायत के स्कूल में मर्ज किया जा सकता है।

डीजी ने हाल ही में किया शिक्षा विभाग के अधिकारियों को किया तलब।

आपको बता दें कि प्रदेश के डायरेक्टर जनरल ने 23 अक्टूबर को शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की थी। इसमें उन्होंने कहा कि भारत सरकार विद्यालयों को पूरी तरह से व्यवहारिक बनाने की दिशा में कदम उठा रही है। कम नामांकन वाले विद्यालयों को नजदीक के विद्यालयों में मर्ज किया जाएगा। विद्यालयों को 50 से कम छात्र संख्या वाले बेसिक विद्यालयों के संबंध में डाटा और प्राथमिकता के आधार पर तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों से कहा गया कि किस विद्यालय को किस नजदीक के विद्यालय में मर्ज किया जा सकता है, इसका पूरा ध्यान रखें।

डीजी ने सभी जिलों के बीएसए को निर्देश दिए। Uttar Pradesh News

यह भी कहा कि परिवहन, बच्चों की उपलब्धता, नहर, नाला, हाईवे आदि को ध्यान में रखते हुए रूपरेखा तैयार करते हुए प्रत्येक विद्यालय के लिए एक पेज की टिप्पणी तैयार की जाए। ऐसे सभी विद्यालयों के बारे में जिले की एक पुस्तिका भी तैयार की जाए। इस संबंध में 14 नवंबर को सभी बीएसए के साथ बैठक की जाएगी। डीजी ने हाल ही में हुई समीक्षा बैठक में सभी जिलों के बीएसए को इस संबंध में निर्देश दिए हैं।।

Read Also : http://Maharashtra Assembly Election : जितेंद्र आव्हाड ने मुख्यमंत्री शिंदे और बीजेपी पर साधा निशाना, बोले भाजपा और संघ गोडसे की औलाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *