UP Police Constable Result 2024: Uttar Pradesh Constable का रिजल्ट हुआ जारी, जाने कैसे करें चेक?

UP Police Constable Result 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। यह जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर दी है। यूपी पुलिस की लिखित परीक्षा 23, 24, 25 और 30 अगस्त 2024 को आयोजित की गई थी।

UPPRPB ने लिखा- कांस्टेबल नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के लिए 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को आयोजित लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों की श्रेष्ठता के आधार पर चयन प्रक्रिया के अगले चरण अभिलेखों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण (डीवी/पीएसटी) के लिए पात्र पाए गए अभ्यर्थियों की सूची और संबंधित अधिसूचना बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी कर दी गई है।

कैसे चेक करें रिजल्ट? How to check Result

1: सबसे पहले आपको uppbpb.gov.in पर जाना होगा।

2: उसके बाद अभ्यर्थी को यूपी पुलिस रिजल्ट पर क्लिक करना होगा।

3: यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट चेक करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालनी होगी।

4: फिर कैप्चा भरें और साइन करना होगा।

5: इसके बाद आपका रिजल्ट दिख जाएगा।

6: अगर आप परीक्षा में पास हो गए हैं तो नीचे हरे रंग में लिखा होगा- बधाई हो, आप DV/PST के लिए शॉर्टलिस्ट हो गए हैं।

पास होने के बाद क्या प्रक्रिया है? UP Police Constable Result 2024

रिजल्ट पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और अपना नाम दिख जाएगा। पास होने वाले उम्मीदवारों का अब डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट होगा। इसकी तारीख बाद में घोषित की जाएगी। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में तारीखों का ऐलान हो जाएगा। यूपी पुलिस की आंसर की 9 नवंबर तक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन थी। आंसर की निकलने के 12वें दिन यूपी पुलिस के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं।

यूपी पुलिस परीक्षा में कट ऑफ क्या रहा? UP Police Constable Result 2024

सामान्य वर्ग के पुरुषों की मेरिट 214 है जबकि महिलाओं की मेरिट 203 है। इसके अलावा ओबीसी वर्ग में पुरुष अभ्यर्थियों की मेरिट 198 और महिलाओं की 189 है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग यानी ईडब्ल्यूएस का कट ऑफ इस बार ओबीसी से कम है। ईडब्ल्यूएस वर्ग में पुरुष अभ्यर्थियों की मेरिट 187 और महिला अभ्यर्थियों की 180 है।

Read Also : http://The Sabarmanti Report : CM Bhajanlal Sharma ने किया बड़ा ऐलान, Rajasthan में Tax Free हुई ‘The Sabarmanti Report’ फिल्म

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *