Site icon SHABD SANCHI

Uttam Mohanty Death : कंट्रोवर्सी से कोसों दूर थे यह ओड़िया कलाकार

Uttam Mohanty Death

Uttam Mohanty Death

Uttam Mohanty Death: 27 फरवरी 2025 की रात 66 वर्ष की आयु में ओड़िया फिल्म जगत के प्रमुख अभिनेता Uttam Mohanty का निधन हो गया । उत्तम मोहंती काफी लंबे समय से लिवर सिरोसिस से पीड़ित थे। ओड़िया फ़िल्म जगत के लिए उत्तम मोहंती का निधन एक ऐसी क्षति है जिसकी भरपाई अब कोई नही कर पायेगा। उत्तम मोहंती ने अपने दम पर ओड़िया फ़िल्म जगत में अलग पहचान बनाई थी और अपने लंबे फिल्मी करियर में कई सारे पुरस्कार और सम्मान भी प्राप्त किये।

Uttam Mohanty Death

130 से ज्यादा फिल्में और कई सारे अवार्ड विनिंग परफॉर्मेंस

चार दशक के लंबे फिल्मी करियर में Uttam Mohantyने 130 से ज्यादा उड़िया फिल्मों में कलाकारी का जौहर दिखाया। साथ ही उत्तम मोहंती ने 30 से ज्यादा बंगाली फिल्में भी की है। हिंदी सीरियल में भी उत्तम मोहंती ने कई महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। उत्तम मोहंती को अपने फिल्मी करियर की वजह से कई सारे पुरस्कारों से सम्मानित भी किया गया। 1999 में उन्हें जयदेव पुरस्कार मिला और 2012 में उन्हें उड़ीसा लिविंग लीजेंड की अवार्ड से सम्मानित किया गया।

Uttam Mohanty जीवन भर रहे विवादों से दूर ( no controversy )

उत्तम मोहंती उड़ीसा फिल्म जगत के एकमात्र ऐसे कलाकार है जो विवादों से हमेशा परे रहे । वे एक समर्पित और पेशेवर अभिनेता थे जिन्होंने हमेशा खुद को व्यक्तिगत और राजनीतिक विवादों से दूर रखा। उनके इसी समर्पण, पेशेवर व्यवहार की वजह से आज उड़िया जगत उनके निधन पर दुख और शोक प्रकट कर रहा है। उत्तम मोहंती को उनकी निझुम रतिरा साथी, फूल चंदना, डंडा बलूंगा जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। उनकी असाधारण एक्टिंग ,डॉयलॉग डिलीवरी और स्क्रीन प्रेजेंस दर्शकों को हमेशा से ही मंत्रमुग्ध करता था।

यह थी असमय मौत की वजह

बता दें , हाल ही में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उत्तम मोहंती जी की तबीयत अचानक से बिगड़ गई जिसकी वजह से उन्हें भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। परंतु गंभीर स्थिति के चलते भुवनेश्वर के अस्पताल से 8 फरवरी 2025 को उन्हें दिल्ली के गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया। उत्तम मोहंती लंबे समय से लिवर सिरोसिस से पीड़ित थे जिसकी वजह से ट्रीटमेंट के दौरान कलाकार की मृत्यु हो गई।

Uttam Mohanty के निधन पर संपूर्ण ओड़िआ राज्य की राजनीतिक पार्टियों ने शोक व्यक्त किया है। यहां तक की उड़ीसा के मुख्यमंत्री मोहन चारण माझी ने उनके अंतिम संस्कार को राजकीय सम्मान के साथ करने की घोषणा भी कर दी है। Uttam Mohanty की मृत्यु उड़ीसा फिल्मी जगत के लिए बहुत ही क्षतिपूर्ण घटना है। एक ऐसा कलाकार जिसका नाम किसी भी विवाद में लिप्त नहीं था, जिसने सदैव सिनेमा के प्रति समर्पण रखा ऐसे कलाकार का असमय चले जाना ओड़िया सिनेमा के साथ साथ-साथ भारतिय सिनेमा जगत के लिए भी क्षति ही है।

Exit mobile version