Site icon SHABD SANCHI

AI की मदद से मैनेज करें Personal Finance! जानें क्या हैं तरीके?

AI Tools for Managing Personal Finance: अपनी कमाई या वेल्थ को बचाने और बढ़ाने के लिए AI का उपयोग किया जा सकता है. गौरतलब है कि AI एक विशाल डेटाबेस के आधार पर तैयार की गई सलाह दे सकता है. इतना ही नहीं बल्कि एक तुलनात्मक जानकारी भी आपके सामने प्रस्तुत कर सकता है. चलिए आज जानते हैं कैसे AI का भरपूर इस्तेमाल Personal Finance को मैनेज करने में किया जा सकता है.

Using AI for Personal Finance Management

बात चाहे देश की अर्थव्यवस्था की हो या घर में पैसे या हुई आमदनी की, सरकार की नीतियां हों या कंपनी को होने वाला मुनाफा, सोने-चांदी का बाजार हो या शेयर बाजार, पैसे की स्थिति कभी एक जैसी नहीं रहती. कभी कुछ हफ्तों-महीनों तक कभी चंद घंटों में आर्थिक हालात पलट जाते हैं. ऐसे में समय के रहते हुए अपनी मेहनत की कमाई को बचाने और बढ़ाने से जुड़े फैसले, वो भी सही से करना बेहद जरूरी है.

टेक्नॉलजी ने किया काम आसान

टेक्नोलॉजी के आने से हर काम आसान हो गए हैं. अगर आप भी आपसे जुड़े फाइनेंशियल मैटर खुद ही सुलझाना चाहते हैं या ऐसा करने के बारे में अपनी जानकारी और समझ को विकसित करना चाहते हैं तो आप Artificial Intelligence से जुड़े ऐसे कुछ टूल्स हैं जिनकी मदद ले सकते हैं.

कैपिटल बढ़ाएं

सबसे पहला काम तो आमदनी बढ़ाने के लिए AI का इस्तेमाल किया जा सकता है, जी हां इसका एक बड़ा फायदा क्रेडिट लेने में हो सकता है. AI टूल्स Credit Score को मॉनिटर कर सकते हैं. इसके आधार पर दी गई सलाह मानने से क्रेडिट स्कोर सुधरता है तो बैंकों और दूसरे वित्तीय संस्थानों से कम ब्याज पर कर्ज लेना आसान हो सकता है.

बजट बनाएं

गौरतलब है कि आज के समय में कई ऐसे टूल मौजूद हैं जो आपकी आमदनी, बेसिक खर्चों और बचत को ध्यान में रखते हुए आपका महीने का बजट तैयार करके देते हैं. ये आपके खर्चों के आधार पर इनमें कमी की सलाह से लेकर समय पर ऑटोमेटेड बिल पेमेंट करके नुकसान से बचाते भी हैं.

निवेश कराएं

AI Tools मार्केट के रियल टाइम मूवमेंट को ट्रैक कर निवेश की सलाह दे सकते हैं. आमदनी, बचत की गुंजाइश से लेकर पोर्टफोलियो को कब, कैसे डाइवर्सिफाई करना है इसके लिए AI की मदद ली जा सकती है.

भविष्य दिखाएंगे ये टूल्स

AI Tools कैपिटल से जुड़े प्रैक्टिकल गोल्स भी क्रिएट करके दे सकते हैं जिनके आधार पर भविष्य की जरूरतों के हिसाब से तैयारी की जा सकती है. समय के साथ कौन से खर्चे बढ़ सकते हैं, उन्हें भी अकाउंट करके ये विस्तृत प्लान तैयार कर सकता है.

जोखिम से बचाएं

सबसे महत्वपूर्ण पॉइंट यह भी है जी हां आपके निवेश से लेकर स्टॉक की परफॉर्मेंस तक की हिस्ट्री के आधार पर AI Tools ऐसे जोखिम के लिए आगाह कर सकते हैं जो शायद पहली नजर में किसी इंसान से मिस हो गए हों. यही नहीं, यह संदिग्ध ट्रांजैक्शन को डिटेक्ट कर यूजर को अलर्ट भी कर सकता है.

ध्यान रखने योग्य बातें

AI Tools की ये बात ध्यान देने योग्य है कि ये पहले से मौजूद डेटा के आधार पर बाजार के बारे में जानकारी और राय तैयार करते हैं. इसलिए अगर किसी चीज के बारे में डेटा ही सीमित हो, जो इसका असर सलाह पर भी पड़ सकता है. कोई भी फैसला करने के पहले अपनी रिसर्च पूरी कर लें और किसी एक्सपर्ट से सलाह लें. साथ ही अपनी गोपनीय जानकारी देने से बचें जैसे एकाउंट डिटेल वगैरह.

Exit mobile version