Site icon SHABD SANCHI

WhatsApp के ब्लू टिक में एआई का इस्तेमाल, खास फीचर बनाएगा स्मार्ट!

 जी हां, इस एप को हैंडल करने वाली कंपनी मेटा जल्द ही अपने ग्राहकों को नए फीचर देने वाली है

WhatsApp Business का इस्तेमाल करने वालों के लिए खुशखबरी। जी हां, इस एप को हैंडल करने वाली कंपनी मेटा जल्द ही अपने ग्राहकों को नए फीचर देने वाली है। जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का पूरी तरह से सपोर्ट किया जा रहा है। इस स्पेशल फीचर के साथ ही आपको कॉल सपोर्ट का भी ऑप्शन मिलेगा। साथ ही मेटा कंपनी ब्लू टिक भी दे रही है।

कंपनी द्वारा ब्लू टिक भी दिया जा रहा है

असल में कंपनी WhatsApp बिजनेस अकाउंट के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का सपोर्ट जारी कर रही है। साथ ही इसमें कंपनी द्वारा ब्लू टिक भी दिया जा रहा है। इन दोनों ही खास फीचर को सबसे पहले भारतीय यूजर्स को प्रोवाइड कराया जाएगा। वाट्सएप बिजनेस अकाउंट के लिए कंपनी साथ ही कॉल सपोर्ट का फीचर भी रिलीज कर रही है।

आप एआई फोटो को भी डिजाइन कर सकते हैं

कुछ दिन पहले मेटा ने एआई मॉडल को लॉंच किया है। मॉडल Llama-3 AI को WhatsApp के लिए जारी किया गया है। जिसका लाभ कुछ भी यूजरों को दिया जा रहा है। यह खास फीचर चैट जीपीटी की तरह ही काम करेगा। जिसमें आप उससे कई सारे सवालों को पूछ सकेंगे। साथ ही इस एप की मदद से आप एआई फोटो को भी डिजाइन कर सकते हैं।

भारत और सिंगापुर में फीचर रिलीज

एआई का सपोर्ट मेटा के द्वारा WhatsApp बिजनेस अकाउंट के लिए ही किया जा रहा है। इस फीचर के जुड़ने से ग्राहकों को दिक्कत होते ही तुरंत समाधान मिल जाएगा। भारत और सिंगापुर में इस फीचर को रिलीज किया जा रहा है। तो वहीं जल्द ही इसे ब्राजील में भी लॉंच किया जाएगा।

WhatsApp बिजनेस अकाउंट वालों के लिए ही मान्य

WhatsApp यूजर्स को भी इंस्टाग्राम और फेसबुक के बाद ब्लू टिक मिल सकेगा। ये सुविधा केवल WhatsApp बिजनेस अकाउंट वालों के लिए ही मान्य होगी। साथ ही ब्लू टिक प्रोफाइल नेम के साथ ही इसे देखा जाएगा। जानकारी के लिए बता दें ब्लू टिक का इस्तेमाल असली व नकली की पहचान करने में होता है। बहरहाल ब्लू टिक WhatsApp चैनल पर दिखाई दे रहा है।

Exit mobile version