Site icon SHABD SANCHI

US Presidential Election: बहस में डोनॉल्ट ट्रम्प पर भारी पड़ी भारतीय मूल की कमला हैरिस

US Presidential Election News :बुधवार को चुनाव से पहले डोनॉल्ट ट्रम्प और कमला हैरिस ने प्रेसिडेंशियल डिबेट में हिस्सा लिया। डिबेट के दौरान दोनों ही उम्मीदवार एक दूसरे पर हावी दिखें। इस डिबेट को लेकर अमेरिका के अखवार कमला हैरिस की दावेदारी को मजबूत बता रहे है।

यह भी पढ़े :https://shabdsanchi.com/what-did-former-minister-usha-thakur-say-on-waqf-board/

नवंबर माह में होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से कुछ हफ्ते पहले रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवारों डोनॉल्ट ट्रंप और कमला हैरिस के बीच बुधवार को पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट देखने को मिली। इस डिबेट की अमेरिका समेत पूरी दुनिया में चर्चा देखने को मिली। लोग यह तय करने में जुटे हुए है कि इस डिबेट का कौन विजेता है।

अमेरिकी मीडिया हैरिस के पक्ष को मान रही मजबूत

अमेरिका के अधिकतर अखबारों, न्यूज वेबसाइट्स अपने विश्लेषण में उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को डिबेट का विजेता बता रहे हैं. अमेरिकी अखबार न्यूयार्क टाइम्स के मुताबित डिबेट के दौरान कमला हैरिस काफी आक्रामक रही और डोनॉल्ट ट्रंप अपना बचाव करते दिखे ।

अखवार ने आगे लिखा कि ‘हैरिस स्पष्ट एवं सटीक मैसेज देने में सफल रहीं. ट्रम्प क्रोधित एवम रक्षात्मक दिखें।

अमेरिकी अखवार वॉल स्ट्रीट जर्नल ने भी कमला को विजेता बताया। अखवार ने अपने शीर्षक में लिखा कि कमला हैरिस ने अपने प्रेसिडेंशियल डिबेट में ट्रम्प को जमकर घेरा। अखबार ने अपने विश्लेषण में लिखा , ‘ डोनॉल्ट ट्रम्प ने पिछली डिबेट में जो बाइडन को 2024 की रेस से बाहर कर दिया था लेकिन जब से कमला हैरिस राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार घोसित की गई है तब से वह लगातार ट्रम्प पर हावी दिखती है। और ट्रम्प अपना बचाव करते दिखते है।

अमेरिकी न्यूज आउटलेट एमएसएनबीसी ने साफतौर पर कमला हैरिस को डिबेट का विजेता बताया. नेटवर्क ने हैरिस की तारीफ की कि उन्होंने संयमित और राष्ट्रपति जैसा व्यवहार बनाए रखा , जो ट्रम्प की हताशा से बिलकुल अलग था।

यह भी देखें :https://youtu.be/XsItaDO4nq0?si=djkOov5jpXsfD2Qd

Exit mobile version