अमेरिका के आने वाले राष्ट्रपति चुनावों में जो बाइडेन के हारने की पूरी आशंका है.चुनाव होते हैं तो डोनाल्ड ट्रंप चुनाव जीत सकते हैं.
ओबामा ने पहले ही चेताया था डेमोक्रैट के एक नेता के मुताबिक बराक ओबामा ने कहा था कि बाइडेन ये चुनाव हार सकते हैं क्योंकि उनका चुनाव अभियान अस्थिर है.उन्होंने पिछले साल जून में ही बाइडेन से मुलाकात की थी दो बार ओबामा बाइडेन से मिले थे और उन्होंने कहा था कि बाइडेन को अपना चुनाव प्रचार को और भी ज्यादा एग्रेसिव करने की जरुरत है.
रणनीतिकारों का मानना है,बाइडेन हार जाएंगे चुनाव होने वाले चुनावों में जो बाइडेन की स्थिति सही नहीं है उनके खुद के पार्टी के भीतर ही उनकी उम्र और योग्यता को लेकर लोगों में खटास है.30 से ज्यादा पोल्स्टर्स और रणनीतिकारों का मानना है कि आने वाले चुनावों में जो बाइडेन हार जाएंगे।
युवाओ में ट्रम्प से 6 अंकों से पीछे हैं बाइडेन 2020 के चुनावों में बाइडेन की जीत के कारणों में युवाओं का बड़ा योगदान था।युवा वोटर्स बाइडेन पर भरोसा करते थे लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले चुनावों में जो बाइडेन कम उम्र के वोटर्स में डोनाल्ड ट्रम्प से 6 अंकों से पीछे हैं.जो बाइडेन के पास 63 फ़ीसदी अश्वेत मतदाताओं का समर्थन है जो साल 2020 में 87 फ़ीसदी था.
also read:Vedaa Teaser Review: जॉन अब्राहम की वेदा का टीज़र देख मज़ा आ गया!
ज़ो बाइडेन के बारे में माना जा रहा है कि बढ़ती उम्र के साथ उनकी याददाश्त भी बेहद कमजोर होती जा रही है और इसी को लेकर पार्टी के भीतर भी लोगों में क्लैशेस हैं.ट्रम्प के विरोध में लोग थे लेकिन अब एक बार फिर डोनाल्ड ट्रम्प को लोगों का समर्थन हासिल होता दिख रहा है.