US President Donald Trump : अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने धमाके दार एंट्री ले ली है। अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद दोबारा ट्रंप का युग शुरू हो गया। शपथ लेते ही ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अमेरिका का स्वर्ण युग का आरंभ कर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि वह अमेरिका फर्स्ट नीति पर कार्य करेंगे। जिसके बाद अब अमेरिका में काफी कुछ बदल जाएगा। ट्रंप ने शपथ के बाद ही टिकटॉक पर बड़ा फैसला दिया। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी सेना केवल देश के लिए होगी क्योंकि वह चाहते हैं कि दुनिया उन्हें शांति दूत की तरह जानें। इसी के तहत ट्रंप ने दक्षिणी सीमा पर राष्ट्रीय इमरजेंसी की घोषणा कर दी।
शपथ के बाद ट्रंप ने लिए ये बड़े फैसले | US President Donald Trump
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेने के बाद अमेरिका में कई बड़े फैसले लिए। ट्रंप ने पहली प्राथमिकता अमेरिका और दूसरी प्राथमिकता महंगाई को दी। उन्होंने देश के दक्षिण सीमा पर नेशनल इमरजेंसी लगाने की घोषणा की। साथ ही मेक्सिको बॉर्डर पर दीवार बनाने का आदेश दिया, जिससे संगठित अपराध के खिलाफ आज से ही काम शुरू किया जा सके। ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में घुसपैठ रोकने के लिए हर संभव काम करेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो सेना को भेजेंगे और अवैध प्रवासियों को वहीं छोड़कर आएंगे जहां से वो आए हैं। इसके अलावा ट्रंप ने दूसरी प्राथमिकता बात करते हुए कहा कि देश में महंगाई को रोकने के लिए जल्द एक्शन लेंगे जिससे लोगों की जेब पर अतिरिक्त बोझ न पड़े।
ट्रंप ने साउथ में लगाई ‘नेशनल एनर्जी इमरजेंसी’
अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने घुसपैठियों को रोकने के लिए दक्षिण सीमा पर नेशनल इमरजेंसी लगा दी है। ट्रंप ने कहा कि बाहरी लोगों के भीड़ देश में बढ़ने से महंगाई बढ़ने का संकट पैदा हो सकता है। उन्होंने कहा, “अत्यधिक खर्च और ऊर्जा की बढ़ती कीमतों के कारण महंगाई का संकट पैदा हुआ और इसीलिए आज मैं नेशनल एनर्जी इमरजेंसी की भी घोषणा करता हूं। हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता एक ऐसा राष्ट्र बनाना होगा जो गौरवान्वित, समृद्ध और स्वतंत्र हो।” इस दौरान उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि दुनिया उन्हें एक शांति दूत के रूप में जानें।
अमेरिका में होंगे ये बदलाव | Us Vice president
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अब कई बदलाव होने वाले हैं। ट्रंप ने चीन को चुनौती दी है कि वह जल्द ही पनामा कैनाल से चीन का अधिकार हट जाएगा। ट्रंप पनामा कैनाल को वापस लेंगे।
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका मंगल ग्रह पर अंतरिक्ष यात्री भेजेगा। इससे दूसरी धरती की खोज भी होगी और अमेरिका दुनिया में नई मिसाल पेश करेगा।
अमेरिका दूसरे देशों पर टैक्स और टैरिफ की दरों को बढ़ाएगा। ट्रंप ने कहा, “हम देश की कानून व्यवस्था को पटरी पर लाएंगे। अमेरिका के लोगों को बोलने की स्वतंत्रता होगी। अमेरिका के दुश्मनों को हराकर रहेंगे।”
ट्रंप अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग हब बनाएंगे। जिसके बाद तेल और गैस का निर्यात अमेरिका से होगा।
Also Read : Greeshma Sharon Case : प्रेमी को जहर देने वाली प्रेमिका को सजा-ए-मौत, केरल कोर्ट ने बताई वजह