Site icon SHABD SANCHI

US Nurse 780 Year imprisonment: आखिर अमेरिका में एक नर्स को क्यों सुनाई गई 780 साल की सजा?

US Nurse 780 Year imprisonment

US Nurse 780 Year imprisonment

US Nurse 780 Year imprisonment: जरा सोचिए वह स्थिति कितनी भयावह होगी जब अपने मरोजों के स्वास्थ का ध्यान रखने गई नर्स उनकी हत्या करने लग जाए. ऐसा ही एक मामला अमेरिका के पेंसिल्वेनिया से सामने आया है. जहाँ 44 साल की नर्स हैडर प्रेसेडी को हत्या के तीन और हत्या के प्रयास के 19 मामलों में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है.

क्या है पूरा मामला

4 हत्या और 19 हत्या के प्रयास के मामले में प्रेसेडी को 380-760 वर्ष तक की कारावास की सजा सुनाई गई है. बताया जा रहा है कि अपने मरीजों से नफरत करने वाली नर्स प्रेसेडी उन्हें मारने के लिए इन्सुलिन के इंजेक्शन का इस्तेमाल करती थी. साल 2020 और 2023 के बीच लगभग पांच स्वस्थ्य सुविधाओं में करीब 17 मरीजों के मौत की जिमीदार है.

मरीजों को देती थी इंसुलिन के इंजेक्शन

बता दें कि इस नर्स पर कुल 22 मरीजों पर अत्यधिक मात्रा में इंसुलिन देने का आरोप सिद्ध हुआ था, इन मरीजों में से कुछ मरीज ऐसी भी थे जिन्हे शुगर या डायबिटीस की शिकायत नहीं थी. ज्यादातर मरीजों की मौत डोज़ लेने के तुरंत बाद या कुछ समय बाद ही हो गई थी. जिनकी उम्र 43 से 104 साल के बीच बताई जा रही है.

मरीजों से करती थी नफरत

रिपोर्ट्स के अनुसार, इस पूरे मामले की पड़ताल तब शुरू हुई जब पिछले साल दो मरीजों की हत्या का आरोप प्रेसेडी पर लगाया गया. जिसके बाद जांच शुरू होने पर यह सारा माजरा खुल कर सामने आ गया. पुलिस जांच के दौरान उसके सहकर्मियों का कहना था कि प्रेसेडी अपने मरीजों को नफरत भरी निगाह से देखती है और उनके बारे गलत कमेंट भी करती है.

Also read: Lok Sabha Election 2024 | जानें रीवा की जनता का क्या है मूड?

माँ से बताए थे अपने मनसूबे

बताया जा रहा है कि अपनी माँ को लिखे टेक्स्ट मैसेज में नर्स ने अपने मरीजों, सहकर्मियों और यहाँ तक कि अपनी रेस्टोरेंट में मिले लोगों के साथ अपनी नाराजगी का जिक्र करती थी. साथ ही उन्हें नुक्सान पहुंचाने के बारे में भी उसने अपनी माँ से बहुत बार बोला था.

“क्योंकि मैं दोषी हूँ!”

US Nurse 780 Year imprisonment: मामला जब कोर्ट में गया और सुनवाई जारी हुई तो प्रेसेडी ने सीधे अपना जुर्म कुबूल कर लिया। जिसके बाद उसके वकील ने पूछा “तुमने ऐसा क्यों किया?” इसके जवाब में उसने बोला “क्योंकि मैं दोषी हूँ!” जानकारी के अनुसार, प्रेसेडी 2018 से 2023 तक बहुत से नर्सिंग होम में काम कर चुकी है. लेकिन अब उसके लाइसेंस को निलंबित कर दिया गया है.

visit our YouTube channel: Shabd Sanchi

Exit mobile version