Site icon SHABD SANCHI

Kashmir Terror Attack | कश्मीर पर हुए आतंकवादी हमले में न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्टिंग की अमेरिकी विदेश मामलों की कमेटी ने की आलोचना

About New York Times News In Hindi: कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद, अमेरिका के प्रमुख अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा की गई रिपोर्टिंग की आलोचना, अमेरिकी विदेश मामलों की एक कमेटी ने की है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद की गई रिपोर्टिंग में आतंकवादियों की जगह चरमपंथी या बंदूकधारी शब्द प्रयोग किया था।

क्या लिखा था न्यूयॉर्क टाइम्स ने

22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद, विश्वभर की मीडिया ने इसको कवर किया। इनमें से अमेरिका के प्रमुख न्यूज पेपर न्यूयॉर्क टाइम्स भी है। लेकिन न्यूयॉर्क टाइम्स द्वारा की गई एकपक्षीय रिपोर्टिंग की आलोचना अब वहाँ के विदेश मामलों की समिति ने भी की है। दरसल पहलगाम आतंकी हमले के बाद की गई रिपोर्टिंग में न्यूयॉर्क टाइम्स ने आतंकवादियों की जगह चरमपंथी या बंदूकधारी शब्द प्रयोग किया था।

क्या बोली अमेरिकी विदेश मामलों की कमेटी

अमेरिकी विदेश मामलों की समिती ने अब न्यूयॉर्क टाइम्स की खासी आलोचना की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स के माध्यम से न्यूयॉर्क टाइम्स के एक न्यूज को एडिट करते हुए लिखा- हे न्यूयॉर्क टाइम्स हमने इस हेडलाइन्स को ठीक कर दिया। साफ और स्पष्ट शब्दों में यह एक आतंकवादी हमला है। उन्होंने आगे कहा- चाहे भारत हो या इजराइल जब बात आतंकवादी की हो तो न्यूयार्क टाइम्स खबरें छुपा लेता है।

विदेशी मीडिया का पक्षपात पूर्ण रवैया

यह बात केवल न्यूयार्क टाइम्स की ही नहीं, बल्कि सीएनएन समेत कई विदेशी मीडिया ग्रुप्स का यही हाल है। वह भारत में हुए आतंकवादी हमलों के आकड़े को कम करके बताना, सच को छुपाना और आतंकवादियों को चरमपंथी या बंदूक धारी बोलना, इत्यादि उनके पक्षपातपूर्ण रवैये को दिखाता है।

अमेरिका समेत विश्व के कई देशों ने आतंकवाद पर दिया भारत को समर्थन

अमेरिकी मीडिया के पक्षपात रवैये को छोड़ दिया जाए तो, तो अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और और उपराष्ट्रपति जेडीवेंस ने इस हमले पर दुख जताते हुए, आतंकवाद के विरुद्ध भारत को अपना समर्थन दिया है। ब्रिटेन की संसद में भी कुछ सांसदों ने कश्मीर हमले की आलोचना की है। अमेरिका और ब्रिटेन के अलावा इटली, फ्रांस इत्यादि देशों ने भारत को आतंकवाद के विरुद्ध अपना समर्थन दिया है।

Exit mobile version