US Elections 2024:राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने समर्थकों से कहा कि अगर कमला हैरिस जो बाइडन के मानसिक असंतुलन को लेकर झूठ बोल सकती है, तो वो आपसे किसी भी बात को लेकर झूठ बोल सकती है. आज के समय उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता।
अमेरिका में जैसे – जैसे चुनावी प्रक्रिया आगे बढ़ रही है, आरोप प्रत्यारोप का दौर भी बढ़ रहा है. डेमोक्रेट्स उम्मीदवार कमला हैरिस का नाम जब से पार्टी ने आगे किया है , तब से यह लड़ाई और दिलचस्प हो गयी है. अब रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प अपनी विरोधी कमला हैरिस पर हमलावार है. उन्होंने कहा कि कमला हैरिस शाशन करने योग्य नहीं है. साथ ही उन्हें वामपंथ का समर्थन करने वाली पागल बताया।
आपको बताते चले कि 81 वर्षीय जो बाइडन ने अचानक से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से पीछे हटने का एलान कर दिया था और भारत मूल की कमला हैरिस के नाम का समर्थन किया था. उन्हें अगस्त में आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति का उम्मीदवार घोषित किया जाएगा।
मैं अच्छा व्यवहार नहीं करने वाला
ट्रम्प ने अपने समर्थकों से पूछा, ‘ मुझे अच्छा व्यवहार करना चाहिये था। मुझ पर हमला हुआ। जब आप इन लोंगो से निपट रहे होते है ,तब ये लोग बहुत खतरनाक होते है. जब आप इनके खिलाफ काम करते है तब आप अच्छे नहीं रह सकते है. अगर आपको आपत्ति न हो तो अब से मैं अच्छा व्यवहार नहीं करने वाला। क्या यह ठीक है ?’
ट्रम्प ने कमला हैरिस को अति उदारवादी नेता करार दिया। उन्होंने कहा कि अगर हैरिस प्रधानमंत्री बन जाती है तो देश तेजी से बर्बाद हो जाएगा। वह सीमा की रखवाली करने वाली थी लेकिन वह कभी सीमा पर नहीं गई।
बाइडन पर भी हमला
ट्रम्प कमला हैरिस के सहारे जो बाइडेन पर भी हमलावर नजर आये। उन्होंने कहा कि उन्हें भयंकर राष्ट्रपति ने नियुक्त किया था. यह आदमी तहखाने में रहकर राष्ट्रपति कैसे बन गया। वह अपने तहखाने में ही रहे। उन्होंने साढ़े तीन साल में देश की साथ क्या किया , अब हम इसे बदलने जा रहे है.
ट्रम्प ने आगे कहा कि हैरिस झूठ बोल रही हैं। कमला आपसे जो बाइडन की मानसिक अक्षमता के बारे में इतनी बेशर्मी से झूठ बोल सकती हैं, तो वह आपसे किसी भी चीज़ के बारे में झूठ बोलेंगी। उन पर कभी भी भरोसा नहीं किया जा सकता। कुटिल जो बाइडन की तरह ही कमला हैरिस भी नेतृत्व करने के लिए अयोग्य हैं। वह एक साल में हमारे देश को बर्बाद कर देंगी। यह देश बर्बाद हो जाएगा।
बहुत हो गया , अब शुक्रिया
डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि नवम्बर में अमेरिकी लोग उनसे कहेंगे , बहुत हो गया कमला , अब शुक्रिया। आपने जो भी काम किया है उसमें आप का काम बहुत खराब रहा है, आप अति उदारवादी है. अब हम आपको कहीं नहीं चाहते। आपको निकाल दिया गया है. यहां से निकल जाइए. आपको निकाल दिया गया है.’