Site icon SHABD SANCHI

Private Video Leak होने पर Uravshi Rautela ने दिया रिएक्शन 

Urvashi Rautela Private Video Viral: उर्वशी रौतेला अपनी खूबसूरती की वजह से लोगों का खूब ध्यान खींचती हैं। आए दिन उनकी नई तस्वीरें वायरल होती हैं, जिस पर उनके फैंस जमकर रिएक्ट भी करते हैं। वहीं कुछ दिनों पहले की बात है उर्वशी रौतेला का एक प्राइवेट वीडियो लीक हुआ था, जिसकी वजह से एक्ट्रेस लोगों के निशाने पर आ गईं थीं। वहीं अब जाकर एक्ट्रेस ने अपने लीक हुए वीडियो पर बात की है, आइए बताते हैं उर्वशी रौतेला ने क्या कहा।

MMS लीक होने पर उर्वशी रौतेला हो गईं थीं अपसेट 

उर्वशी रौतेला का प्राइवेट वीडियो लीक हुआ है, जिसमें वह बाथरूम में कपड़े उतारते दिख रहीं हैं। उर्वशी रौतेला का ये वीडियो देख हर कोई हैरान रह गया था, वहीं अब उर्वशी रौतेला ने खुद बताया कि जब उनका एमएमएस वीडियो लीक हुआ था, उस दौरान वह बेहद अपसेट हो गईं थीं।

अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को हाल ही में एक इवेंट में स्पॉट किया गया, इस दौरान अपने एमएमएस लीक होने पर बात करते हुए उर्वशी रौतेला कहती हैं, “जब क्लिप लीक हुई थी, उस समय मैं बहुत ही अपसेट थी, ऑफकोर्स वो वीडियो मेरी पर्सनल लाइफ से बिलॉन्ग नहीं करता और मेरी पर्सनल लाइफ का नहीं है, ये मेरी फिल्म “घुसपैठीया” का एक पार्ट था।”

कब रिलीज होगी उर्वशी रौतेला की फिल्म घुसपैठिया 

उर्वशी रौतेला की फिल्म “घुसपैठिया” के बारे में आपको बताएं तो इसका ट्रेलर सामने आ चुका है, जो बहुत ही शानदार है। इस फिल्म में उर्वशी के साथ ही विवेक ओबेरॉय और विनीत कुमार भी मुख्य किरदारों में हैं। डायरेक्टर सुसी गणेशन ने फिल्म को निर्देशित किया है, जबकि एम. रमेश रेड्डी, ज्योतिका शेनोय और मंजरी सुसी गणेशन फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। 9 अगस्त को ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Exit mobile version