Site icon SHABD SANCHI

भीगी हुई उड़द दाल खाने के हैं हैरान करने वाले फायदे

Urad Dal Benefits

Urad Dal Benefits

Urad Dal Benefits: दुनिया की हर बीमारी का इलाज भारतीय किचन में निश्चित रूप से होता है। भारतीय किचन एक ऐसी जगह है जहां पर हर बीमारी की होम रिमेडी मौजूद है । ऐसे में आज हम आपको उड़द दाल से की जाने वाली ऐसी होम रेमेडीज बताने वाले हैं जिससे आपकी सेहत पर कई सारे अनुकूल फायदे हो सकते हैं।

Urad Dal Benefits

उड़द दाल जिसे हम मां की दाल के नाम से भी जानते हैं। इस दाल में कई सारे पोषक तत्व भरे होते हैं । यब दाल प्रोटीन, फाइबर, विटामिन ए ,कैल्शियम यहां तक के विशेष प्रकार के फ्लेवोनॉयड्स के गुणों से भरी होती है। इस दाल का सेवन करने से ही आपके स्वास्थ्य पर कई सारे फायदे देखने को मिल सकते हैं । हालांकि भारतीय किचन में इस दाल से दाल मखनी ,इडली, डोसा वडा इत्यादि खाद्य पदार्थ बनाए जाते हैं परंतु इस दाल को रोजाना भिगोकर खाने से भी आपको कई सारे फायदे हो सकते हैं।

उड़द दाल भिगोकर खाने के फायदे

Exit mobile version