Site icon SHABD SANCHI

UPSC N.D.A Exam 2024 की पूरी जानकारी यहां मिलेगी

UPSC N.D.A and N.A. Exam 2024: संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी हर वर्ष दो बार राष्ट्रीय रक्षा अकादमी और नौसेना अकादमी (यूपीएससी एनडीए) के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है. ऐसे में इस वर्ष भी यूपीएससी एनडीए और एनए 1 परीक्षा 2024 ने एनडीए की सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में प्रवेश के लिए 21 अप्रैल को परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें इस साल परीक्षा में कुल 400 रिक्तियों को भरा जाएगा। जिनमें 208 सेना, 42 नौसेना, और 122 एनडीए के वायु सेना विंग और 30 पद 10+2 कैडेट प्रवेश योजना के तहत नौसेना अकादमी के शामिल हैं.

ऐसे में इस परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को यूपीएससी एनडीए और एनए 1 परीक्षा 2024 के सिलेबस, एग्जाम पैटर्न और सेलेक्शन प्रोसेस के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

UPSC N.D.A & N.A. परीक्षा 2024 शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा

एनडीए 2024 परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना अनिवार्य है। वहीं, वायु सेना, नौसेना और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की नौसेना अकादमी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित का नॉलेज होना आवश्यक है. इसके अलावा परीक्षार्थियों की आयु न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम 20 वर्ष होना जरुरी है.

UPSC N.D.A & N.A. परीक्षा 2024 सेलेक्शन प्रोसेस 

UPSC N.D.A and N.A. Exam 2024 Selection Process : राष्ट्रीय रक्षा अकादमी या एनडीए का चयन एसएसबी द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। इसके अलावा परिक्षर्तियों का मेडिकल टेस्ट भी होगा, जो यह सुनिश्चित करता है कि उम्मीदवार सशस्त्र बलों में ट्रेनिंग के लिए जरूरी स्वास्थ्य मानकों को पूरा करते हैं। 

UPSC N.D.A & N.A. परीक्षा 2024 सिलेबस 

UPSC N.D.A and N.A. Exam 2024 Syllabus : दरअसल, NDA की लिखित परीक्षा में दो पेपर होते हैं- गणित (300 अंक) और सामान्य योग्यता परीक्षण (600 अंक)। जिनके सिलेबस कुछ इस प्रकार हैं- 

गणित (Maths)- 

सामान्य योग्यता परीक्षण (GAT)-

यूपीएससी एनडीए सिलेबस 2024 के लिए बेस्ट बुक्स

UPSC N.D.A & N.A. परीक्षा 2024 परीक्षा केंद्र

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना https://upsc.gov.in/sites/default/files/Notif-NDA-II-23-engl-170523.pdf पढ़ सकते हैं.

Exit mobile version