Site icon SHABD SANCHI

UPSC CSE Result 2023: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट आउट! आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप

UPSC CSE Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 (UPSC CSE 2023) का फाइनल रिजल्ट (UPSC CSE Result 2023 Out) मंगलवार, 16 अप्रैल, 2024 को जारी कर दिया है. परीक्षार्थी इसकी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। दरसअल, यूपीएससी ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट upsc.gov.in पर नोटिस के माध्यम से रिजल्ट्स की घोषणा की। नोटिस में लिखा है, “संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सितंबर, 2023 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, 2023 के लिखित भाग और जनवरी-अप्रैल 2024 में आयोजित व्यक्तित्व परीक्षण के लिए साक्षात्कार के परिणाम के आधार पर, नियुक्ति के लिए अनुशंसित अभ्यर्थियों की योग्यता सूची जारी की गई है।”

इस परीक्षा के रिजल्ट पीडीएफ लिस्ट में कुल 1016 स्टूडेंट्स इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (IAS), इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) और इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) के लिए चयनित हुए हैं। जिसमें 180 IAS और 200 IPS अफसर बनेंगे। बता दें कि इस साल के टॉपर की सूचि में आदित्य श्रीवास्तव (Aditya Srivastava) ने अपना नाम दर्ज किया है। वहीं, टॉप फाइव की लिस्ट में दूसरे स्थान पर अनिमेष प्रधान, तीसरे स्थान पर दोनुरू अनन्य रेड्डी, चौथे स्थान पर सिद्धार्थ राजकुमार और पांचवे स्थान पर रूहानी है.

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट: https://upsc.gov.in/sites/default/files/FR-CSM-23-engl-160424.pdf

कैसे डाउनलोड करें रिजल्ट?

Exit mobile version