POOJA KHEDKAR पर यूपीएससी का बड़ा एक्शन, भविष्य में भी नहीं बन पाएंगी अफ़सर।

UPSC Cancels Puja Khedkar Candidature

IAS POOJA KHEDKAR, UPSC Cancels Puja Khedkar Candidature: महाराष्ट्र कैडर की प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेडकर pooja khedkar की मुश्किलें बढ़ गई हैं। लंबे समय से विवादों में घिरने के बाद संघ लोक सेवा आयोग (upsc) ने पूजा खेडकर के खिलाफ एफआईआर FIR दर्ज कराई थी। इसके अलावा कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा था कि क्यों न सिविल सेवा परीक्षा 2022 से उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाए और क्यों न उन्हें भविष्य की परीक्षाओं से रोक दिया जाए। जिसके बाद संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेडकर POOJA KHEDKAR के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी प्रोविजनल उम्मीदवारी रद्द कर दी है। इसके अलावा खेडकर को भविष्य की किसी भी परीक्षा में बैठने से रोक दिया गया है। खेडकर के सभी दस्तावेजों की जांच के आधार पर यूपीएससी ने खेडकर को सीएसई-2022 नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया। यूपीएससी ने इस कार्रवाई के संकेत पहले ही दे दिए थे। हाल ही में यूपीएससी UPSC ने पूजा खेडकर के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया था। इस नोटिस में पूछा गया था कि क्यों न पूजा खेडकर की सिविल सेवा परीक्षा-2022 के लिए उम्मीदवारी रद्द कर दी जाए। इस संबंध में यूपीएससी UPSC ने एफआईआर भी दर्ज कराई थी। 15 साल के रिकॉर्ड खंगाले गए

पूजा खेडकर POOJA KHEDKAR मामले की जांच के लिए यूपीएससी UPSC ने पिछले 15 साल के आंकड़ों की समीक्षा की। इसके बाद यह बात सामने आई कि खेडकर का मामला ही एकमात्र ऐसा मामला था, जिसमें यह पता नहीं चल पाया कि खेडकर ने यूपीएससी की परीक्षा कितनी बार दी। क्योंकि हर बार उसने न सिर्फ अपना नाम बल्कि अपने माता-पिता का नाम भी बदल दिया। अब भविष्य में ऐसा न हो। इसके लिए यूपीएससी UPSC एसओपी SOP को और मजबूत करने की तैयारी कर रहा है।

कभी डॉ. खेडकर पूजा दिलीप तो कभी मिस पूजा मनोरमा… कई बार बदले नाम

UPSC Cancels Puja Khedkar Candidature: केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण आवेदन पत्र 2020 और 2023 में पूजा के नाम और उम्र में अंतर देखने को मिला। 2020 में आवेदन के समय डॉ. पूजा दिलीपराव और उम्र 30 साल लिखी थी। इसके बाद 2023 के आवेदन में उसने अपना नाम बदलकर मिस पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर कर लिया और उम्र 31 साल बताई। 2020 में पूजा ने सबसे पहले अपने नाम में पिता का नाम दिलीप राव जोड़कर लिखा, जबकि 2023 में उन्होंने पिता का नाम हटाकर मां का नाम मनोरमा जोड़कर मिस पूजा मनोरमा लिख दिया। उन्होंने अपने नाम से डॉ. की उपाधि भी हटा दी। वहीं यूपीएससी UPSC की एफआईआर में देखें तो उनका नाम पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर बताया गया है। संघ लोक सेवा आयोग ने अपनी FIR में यूपीएससी 2022 की उम्मीदवार मिस पूजा मनोरमा दिलीप खेडकर( miss pooja manorma dileep khedkar) की जांच की है।

Also read: ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां गिरफ्तार

पहले ही रद्द हो गया था प्रशिक्षण कार्यक्रम।

इससे पहले ही उनका प्रशिक्षण कार्यक्रम रद्द हो गया था। उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी ने पूजा खेडकर का महाराष्ट्र से प्रशिक्षण कार्यक्रम रद्द कर दिया था और अकादमी ने उन्हें तुरंत वापस बुलाने के लिए पत्र भी जारी किया था। इसके अलावा अकादमी ने इस संबंध में महाराष्ट्र सरकार को भी पत्र लिखकर सूचित किया था LBSNAA द्वारा पूजा खेडकर को जारी आदेश में कहा गया है, “आपके जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम को निलंबित करने और आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए आपको तुरंत वापस बुलाने का निर्णय लिया गया है। इसलिए आपको महाराष्ट्र राज्य सरकार के जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम से मुक्त किया जाता है। आपको जल्द से जल्द अकादमी में शामिल होने का निर्देश दिया जाता है, लेकिन किसी भी परिस्थिति में 23 जुलाई, 2024 के बाद नहीं।

Visit Our YouTube Channel: Shabd Sanchi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *