UPSC में चमके रीवा के होनहार: रोमिल की 27 तो शुभम की लगी 116वीं रैंक

UPSC 2024 Rewa Toppers: संघ लोक सेवा आयोग यानी UPSC परीक्षा 2024 (UPSC Result 2024 )का परिणाम जारी हो गया है. और हमेशा की तरह इस बार भी रीवा (UPSC Rewa Toppers 2024) जिले से नाता रखने वाले होनहारो का नाम UPSC की मेरिट लिस्ट में चमक रहा है. रीवा से ताल्लुख रखने वाले रोमिल द्विवेदी (Romil Dwivedi Rewa UPSC) ने UPSC परीक्षा 2024 में पूरे देश में 27वीं रैंक हासिल की जबकि शहर के उर्रहट मोहल्ले के रहने वाले शुभम शुक्ला (Shubham Shukla Rewa UPSC) को 116वीं रैंक मिली है. इस रैंक के हिसाब से दोनों का ही चयन IAS पद के लिए हुआ है क्योंकी इस साल टॉप 180 कैंडिडेट्स की नियुक्ति बतौर IAS होनी है.

रीवा के रोमिल द्विवेदी की बिना कोचिंग के 27वीं रैंक

Romil Dwivedi of Rewa got 27th rank in UPSC without coaching: सबसे पहले UPSC परीक्षा में 27वीं रैंक हासिल करने वाले रोमिल द्विवेदी (UPSC Romil Dwivedi Rewa Rank) की बात करें तो, इनकी अकैडमिक जर्नी काफी शानदार रही है. रोमिल अपने स्कूल टाइम के टॉपर थे, फिर इन्होने मैनिट भोपाल से BTek किया, इसके बाद IIM इंदौर से MBA की पढाई पूरी और प्लेसमेंट मिलने के बाद बड़ी कंपनी में नौकरी करने लगे. रोनिल के पिता केके द्विवेदी सहकारिता विभाग भोपाल में उपयुक्त हैं और उनके बड़े भाई फारेस्ट रेंजर हैं जबकि चाचा प्रकाश द्विवेदी रीवा संभागीय पेंशन कार्यालय में सहायक संचालक हैं. रोनिल के चाचा जी ने बताया कि रोनिल बचपन से पढाई में अव्वल रहे हैं, उन्होंने इससे पहले भी UPSC परीक्षा पास की है जिसमे उनकी 364वीं रैंक लगी थी और बतौर IRTS उनकी नियुक्ति हुई थी, रोनिल वर्मन में राजस्थान में ट्रेनिंग पीडिरड में ही थे कि उनका चयन अब IAS के लिए हो गया है. रोनिल के पिता केके द्विवेदी ने बताया कि UPSC की पढाई के लिए रोनिल ने कभी कोचिंग क्लासेस नहीं लीं और ना ही कभी किसी अन्य सरकारी परीक्षा में भाग लिया। उन्होंने दो बार UPSC परीक्षा दी और दोनों ही बार सफल हुए. रोनिल के चाचा, ताऊ, पिता और भाई सभी शासकीय सेवाओं में पदस्त हैं.

रीवा के शुभम शुक्ला की यूपीएससी में 116वीं रैंक

Shubham Shukla of Rewa got 116th rank in UPSC: वहीं 116 वीं रैंक हासिल करने वाले रीवा के शुभम शुक्ला (UPSC Shubham Shukla Rewa Rank) के बारे में बताएं तो वे भी बाल भारती स्कूल के टॉपर रह चुके हैं, DAVV से सिविल इंजीनियरिंग के पढाई के दौरान शुभम ने UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी. यह शुभम का UPSC में चौथा अटेम्प्ट था, हालांकि उन्होंने 4 बार मेंस दिया है और तीन बार इंटरव्यू राउंड के लिए सेलेक्ट हो चुके है. शुभम शुक्ला वर्तमान में केंद्रीय खेल विभाग में सहायक संचालक के पद में पदस्त भी हैं और अब वे एक IAS अफसर बन गए हैं. शब्द साँची की टीम शुभम शुक्ला के घर भी पहुंची, जहां अपने बेटे की उपलब्धि पर पूरा परिवार काफी खुश नज़र आया, शुभम की माता भावुक भी हो गईं. बता दें कि शुभम के पिता अजय शुक्ला सपा मध्य प्रदेश के जनरल सेक्रेटरी हैं जबकि माता संगीता शुक्ला गृहणी हैं और बहन शिवांगी स्कूल टीचर हैं. आइये जानते हैं शुभम के परिवार वालों का उनकी इस उपलब्धि पर क्या कहना है.

यूपीएसी टॉपर हैं शक्ति दुबे

UPSC Topper Shakti Dubey: बता दें कि इस बार UPSC परीक्षा में कुल 1009 कैंडिडेट्स का चयन हुआ है, जिनमे से 180 IAS, 55 IFS, और 147 IPS सेलेक्ट हुए हैं. इनके अलावा 605 कैंडिडेट्स के चयन सेंट्रल सर्विसेस ग्रुप A और 142 कैंडिडेट्स ग्रुप B के लिए सेलेक्ट हुए हैं. UPSC टॉपर की बात करें तो प्रयागराज की रहने वालीं शक्ति दुबे की पहली रैंक आई है. हमें उम्मीद है ये जानकारी आपको पसंद आएगी, विंध्य क्षेत्र से जुडी ऐसी ही जानकारी हम आपतक पहुँचाने का काम करते, आपको अपडेट मिलता रहे इसके लिए शब्द साँची विंध्य को सब्स्क्राइब जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *