Uproar over woman’s death in SGMH Rewa serious allegations levelled: रीवा के संजय गांधी अस्पताल में बीती रात एक महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने चिकित्सक सहित अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए। देर रात तक चले हंगामे के बीच पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।
घटना के संबंध में मृतिका शांति नामदेव के परिजन ने बताया कि वह देवतलाब के नोडिया गांव के निवासी हैं। महिला को बुखार आने पर डॉक्टर वीरभान सिंह को दिखाया गया था। उनकी सलाह पर संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां जूनियर डॉक्टर्स ने कई तरह की जांच अस्पताल के बाहर से कराने के बाद सभी दवाएं मेडिकल स्टोर से मंगाई और उपचार शुरू किया। इस दौरान महिला की मौत हो गई, जबकि डॉक्टर वीरभान सिंह देखने तक नहीं आये। घटना से आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों का सीधा आरोप था कि अस्पताल में कोई भी सीनियर चिकित्सक देखने नहीं आते, जूनियर डॉक्टरों के हवाले अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था है।