रीवा में युवती की मौत पर बवाल, परिजनों ने किया चक्काजाम, जाम में फंसे रहे महाकुंभ के श्रद्धालु

Uproar over girl death in Rewa

Uproar over girl’s death in Rewa: रीवा में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई युवती की मौत पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए रीवा-सतना मार्ग में चक्काजाम कर दिया। आरोप लगाया कि चाकू से गोदकर युवती की हत्या की गई और फिर शव को पेड़ से लटका दिया गया, वहीं मामले में रेप की भी आशंका जताई है।

आक्रोशित परिजन हत्या का प्रकरण दर्ज कराने और आरोपी को गिरफ्तार कराने की मांग को लेकर अड़े रहे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझाइश देने का प्रयास किया और मामले की जांच कर कार्रवाई का भी आश्वासन दिया है।

बतादें कि रीवा शहर के चोरहटा थाना क्षेत्र में एक दिन पूर्व युवती का शव पेड़ से लटकता पाया गया था, मामले में पुलिस द्वारा पंचनामा कार्रवाई कर शव का पीएम कराने के बाद आज परिजनों के सुपुर्द किया गया। जिसके बाद परिजन शव लेकर चोरहटा पहुंचे और रीवा-सतना मार्ग में चक्काजाम कर दिया। आरोप है कि युवती के पहचान के ही एक शख्स ने उसकी हत्या की है और शव को पेड़ से लटका दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *