Uproar in Rewa Medical College: संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की 80 छात्राओं ने ईएनटी विभाग के डॉ. अशरफ पर दुर्व्यवहार और यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए। इसके विरोध में ABVP ने मंगलवार को कॉलेज परिसर में प्रदर्शन किया और डॉ. अशरफ के तत्काल निलंबन की मांग की।
छात्राओं ने प्राचार्य को शिकायत दी, जिसके बाद उन्हें ईएनटी वार्ड की ड्यूटी से हटाया गया। डीन ने सात दिन में जांच के लिए कमेटी गठित की। ABVP कार्यकर्ता ने बताया कि डॉ. अशरफ पर पहले भी छेड़छाड़ का मामला दर्ज है। प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा गार्डों पर मारपीट का भी आरोप लगा। ABVP ने निलंबन तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी। पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे, लेकिन ABVP बिना निलंबन पत्र के नहीं हटने की बात पर अड़े रहे।