Site icon SHABD SANCHI

Bengal Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल में वोटिंग दौरान हंगामा

Hiran Chatarji -

Hiran Chatarji -

पश्चिम बंगाल में टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी उम्मीदवार को मतदान केंद्र पर जाने से रोका। हिरन चटर्जी की पुलिस से हुई बहस।

Bengal Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में 25 मई शनिवार को पश्चिम बंगाल में 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है। आज पश्चिम बंगाल के कांची, पाटल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुरा और विष्णुपुर लोकसभा सीट पर मतदान किया जा रहा है। इस बीच, टीएमसी समर्थकों ने घाटल संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी हिरन चटर्जी (Hiran Chatterjee) को केशपुर में बूथ पर जाने से रोक दिया। तृणमूल कांग्रेस समर्थक सड़क पर लेट गए और केंद्रीय बलों की ओर से बीजेपी प्रत्याशी को घेरने के कारण उनकी कार को आगे बढ़ने से रोक दिया। टीएमसी समर्थकों उनके कार को चारों तरफ से घेर लिया। ऐसा कहा जा रहा है कि प्रदर्शकारी टीएमसी समर्थक, अपने 100 दिनों की बकाया नौकरी की मांग कर रहे थे।

इस घटना की जानकारी मिलते ही CAPF के अधिकारी, प्रदेश के सहायक पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। टीएमसी समर्थकों ने कहा कि हम भाजपा प्रत्याशी को वोटिंग केंद्र पर नहीं जाने देगें। प्रदर्शनकारी सड़क पर घास की ढेर को रखकर आग लगा दिया। इसके कारण हिरन चटर्जी की काफिले को मजबूरन पीछे हटना पड़ा।

भाजपा प्रत्याशी हिरन चटर्जी ने टीएमसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि केशपुर दूसरा पाकिस्तान बन गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि घटनास्थल पर राज्य पुलिस का एक भी जवान नहीं था। उन्होंने आगे कहा कि राज्य की पुलिस बल अराजक की स्थिति में सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी को सहायता कर रही है। सड़क पर से प्रदर्शनकारियों को हटा ने के लिए कोई भी पुलिसकर्मी मुझे नहीं देखा।

बता दें कि हिरण चटर्जी और राज्य के पुलिस के जवानों के बीच तीखी बहस भी हुई। वही टीएमसी समर्थकों ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी परेशानी पैदा कर रहे हैं। हिरण चटर्जी ने आरोप लगाया कि टीएमसी समर्थकों ने उन्हें मतदान केंद्र से जाने से रोका। वहीं दूसरी ओर तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी समर्थकों ने टीएमसी समर्थकों पर हमला किया है।

तृणमूल कांग्रेस ने एक्स (ट्विटर) पोस्ट कर कहा सीएम ने बार-बार बताया है कि कैसे बीजेपी EVM के साथ छेड़छाड़ करके ये वोटों में हेराफेरी करने की पूरी कोशिश कर रही है। आज बांकुरा के रघुनाथपुर में 5 EVM पर बीजेपी टैग लगा हुआ पाया गया है। चुनाव आयोग को इस पर तुरंत निष्पक्ष सुधारात्मक कार्रवाई करनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें-पाकिस्तान के पूर्व मंत्री को केजरीवाल का जवाब: आप अपना देश संभालिए

Exit mobile version