Uproar at Super Speciality Hospital Rewa: सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रीवा में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ। दरअसल एक युवक गले में आला डालकर मरीजों का हाल पूछ रहा था और उन्हें इलाज भी बता रहा था। इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड ने उसे देख लिया और जमकर फटकार लगाई। सिक्योरिटी गार्ड ने आरोप लगाया कि वो डॉक्टर की कुर्सी पर भी बैठा करता था। पूरा मामला सुर्खियों में आने के बाद हंगामा मच गया। इस दौरान अस्पताल के अन्य सुरक्षाकर्मियों और लोगों ने युवक को घेर लिया। हंगामे की स्थिति को देखते हुए संजय गांधी अस्पताल (SGMH) के अधीक्षक सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। और मामले को शांत कराया।
ऐसे हुआ पूरा घटनाक्रम
जानकारी के मुताबिक युवक का नाम क्षितिज तिवारी है, जो कि रेडियो विभाग से डीएमएलटी का कोर्स कर रहा है। उसके विनोद तिवारी श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में स्पोर्ट्स टीचर के पद से रिटायर हो चुके हैं। क्षितिज अक्सर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में आला डालकर आता और वार्ड के मरीजों की जांच करते हुए उन्हें उपचार भी बताता था। इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड ने उसे देख लिया और जमकर फटकार लगाई। सिक्योरिटी गार्ड ने आरोप लगाया कि वो डॉक्टर की कुर्सी पर भी बैठा करता था। पूरा मामला सुर्खियों में आने के बाद हंगामा मच गया।
सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती मरीजों के मुताबिक युवक अक्सर आला डालकर वार्ड में आता और मरीजों की धड़कन सुनता है। इस दौरान वह मरीजों की मेडिकल रिपोर्ट भी चेक करता था। साथ ही उन्हें इलाज भी बताता था। वहीं पूरे मामले को लेकर अस्पताल के अधीक्षक राहुल मिश्रा ने कहा कि उक्त युवक मेडिकल कालेज के रेडियो विभाग से डीएमएलटी का कोर्स कर रहा है। इस वजह से वह अस्पताल आ गया होगा। लेकिन यदि वह वार्ड में जाकर मरीजों का चेकअप करता था तो ये बात गलत है। इसकी जांच कराई जाएगी।
Visit our youtube channel: shabd sanchi