MCU रीवा में छात्रों का हंगामा, अचानक हुई परीक्षा की घोषणा, लेकिन छत्रों को नहीं दिया प्रवेश

Uproar among students in MCU Rewa

Uproar among students in MCU Rewa: रीवा के माखनलाल विश्वविद्यालय में छात्रों ने जमकर हंगामा मचाया। छात्रों का आरोप है कि परीक्षा से एक दिन पूर्व परीक्षा की तारीख की घोषणा की गई। इतना ही नहीं 50 में सिर्फ 5 छात्रों को पात्र बताकर परीक्षा में प्रवेश दिया गया। जबकि अन्य छात्रों को अपात्र बताकर परीक्षा से वंचित कर दिया गया।

विश्वविद्यालय की इस प्रक्रिया पर नाराजगी जाहिर करते हुए न सिर्फ यहां के छात्रों ने विरोध दर्ज कराया, बल्कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के पदाधिकारियों ने भी वहां पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया है। जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन छात्रों को परीक्ष में बैठने की अनुमति दे दी। लेकिन छात्र विश्वविद्यालय व्याप्त अनियमितताओं को लेकर प्रदर्शन करते रहे। मामले को शांत करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *