APSU रीवा में छात्रों का हंगामा, छात्रों को थाने ले गई पुलिस, जानिए विवाद की वजह

Uproar among students in APSU Rewa

Uproar among students in APSU Rewa: रीवा के अधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में बुधवार को छात्रों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ छात्रों को थाने ले गई। इस पूरे मामले को लेकर छात्र अमन सिंह बघेल ने बताया कि 10 मार्च को अवधदेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के परिसर में बने स्वर्ण जयंती पार्क में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलगुरु द्वारा कुछ टिप्पणियां की गई। वहीं उनके द्वारा जबरन कार्यक्रम को बंद कराते हुए विश्वविद्यालय पुलिस से डीजे जप्त करा लिया गया था। छात्र ने बताया कि इस पूरे कार्यक्रम की परमिशन सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक की थी, लेकिन कार्यक्रम में 12 बजे से ही व्यवधान उत्पन्न कर दिया गया। इसी बात को लेकर विश्वविद्यालय के सभागार में चल रहे कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने कुलगुरु को घेरने का प्रयास किया। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को रोका और कुछ छात्रों को अपने साथ थाने ले गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *