Site icon SHABD SANCHI

Singrauli News: सड़क हादसे में दो लोगों की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने किया बवाल, गुस्साई भीड़ ने 11 वाहनों में लगाई आग

Uproar after road accident in Singrauli

Uproar after road accident in Singrauli

Uproar after road accident in Singrauli: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा कर दिया। गुस्साई भीड़ ने 11 वाहनों में आग लगा दी। माडा थाना क्षेत्र के अमिलिया घाटी में कोयला लदे ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई थी। मृतकों की पहचान राम लालू यादव और राम सागर प्रजापति के रूप में हुई है। दोनों युवक स्थानीय निवासी थे हादसे के बाद स्थानीय लोग ने जमकर हंगामा किया। बवाल की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। भीड़ को शांत कराकर स्थिति को नियंत्रित किया गया है।

सिंगरौली के डीएम चंद्रशेखर शुक्ला और पुलिस अधीक्षक मनोज खत्री ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि गुस्साई भीड़ ने जिन सात बस समेत 11 वाहनों में आग लगाई वे उसी कोल माइंस कंपनी के हैं जिसके लोडर ट्रक से हादसा हुआ। यह वाहन कोयला परिवहन और कोल माइंस में काम करने वाले कर्मचारियों को लाने ले जाने के काम में लगे थे।

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनोज खत्री ने बताया कि अमिलिया कोयला खादान से कोयला लोड कर कोल यार्ड की तरफ जा रहे एक हाइवा ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दो युवक करीब 20 फीट गहरी खाई में जा गिरे, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों के परिवार के कुछ सदस्य समेत स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया, जो कुछ ही समय में हिंसक हो गया। एसपी खत्री ने बताया कि इलाके में कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा हो गई। क्योंकि भीड़ ने सात बसों समेत 11 वाहनों को आग लगा दी। पुलिस ने बबाल करने और वाहनों में आग लगाने वाले लोगों के खिलाफ उचित कार्यवाही की बात कही है।

Exit mobile version