Site icon SHABD SANCHI

UPPSC LT Grade Teacher Exam 2025 की तिथियाँ घोषित, जानें पूरा Schedule

UPPSC LT Grade Teacher Exam 2025

UPPSC LT Grade Teacher Exam 2025

UPPSC LT Grade Teacher Exam 2025 Date | लंबे इंतज़ार के बाद Uttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC) ने LT Grade Teacher Recruitment Exam 2025 की तिथियाँ जारी कर दी हैं।

आयोग ने इस बार कुल 7,466 पदों के लिए भर्ती निकाली है। परीक्षा दिसंबर 2025 से शुरू होकर विभिन्न चरणों में आयोजित होगी।

UPPSC LT Grade Teacher Exam 2025 Date | परीक्षा कब और किस विषय की?

जारी शेड्यूल के अनुसार परीक्षाएँ विषयवार होंगी

यह भी पढ़ें: Birth Certificate Online Apply: अब बिना दफ्तरों के चक्कर काटे, घर बैठे दें Birth Certificate बनवाने का Application

अन्य विषयों की परीक्षा तिथियाँ आयोग जल्द घोषित करेगा।

UPPSC LT Grade Teacher आवेदन प्रक्रिया और चयन

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 जुलाई से 28 अगस्त 2025 तक लिए गए थे। इसके बाद उम्मीदवारों को त्रुटि सुधार का अवसर भी दिया गया। चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी:

परीक्षा मोड और समय

परीक्षा ऑफ़लाइन मोड में होगी और हर सत्र की अवधि दो घंटे तय की गई है। सुबह की पाली 9:00 से 11:00 बजे तक और दोपहर की पाली 3:00 से 5:00 बजे तक चलेगी।

यह भी पढ़ें: Ladki Bahin Yojana Kyc Process कराना है जरूरी, नहीं तो लाभ मिलना हो जाएगा बंद

उम्मीदवारों के लिए सुझाव

विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार प्रतियोगिता और कड़ी होने वाली है। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे सिलेबस के साथ-साथ पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र हल करें और समय प्रबंधन पर खास ध्यान दें।

Exit mobile version