Site icon SHABD SANCHI

UPPSC की आवेदन प्रक्रिया से पहले करना होगा ये काम, वरना नहीं भर पाएंगे फॉर्म

UPPSC के अभ्यर्थियों के लिए जरुरी सुचना सामने आई है. दरअसल, PCS प्री 2024 के लिए बंपर भर्ती निकली गई है. जिसमें पीसीएस (PCS), डिप्टी एसपी (DSP) समेत कुल 220 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 2 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है. जिससे एक बात साफ़ है कि अभ्यर्थियों के पास ज्यादा समय नहीं है, ऐसे में जल्दबाजी करने के चक्कर में वह कुछ गड़बड़ी न कर दें इसके लिए अभ्यर्थीयों को सबसे पहले OTR के बारे में अच्छे से जानना होगा. क्यूंकि इसके बिना आप चाहे कितनी भी मेहनत-मशकत कर लें लेकिन आप PCS का फॉर्म नहीं ही भर सकते. क्यूंकि ऑनलाइन फॉर्म भरने करने के लिए OTR नंबर सबसे महत्वपूर्ण है.

बता दें कि UPPSC द्वारा PCS प्री 2024 के लिए निकाले गए नोटिफिकेशन में  OTR नंबर के बारे में साफ लिखा गया है कि PCS प्री 2024 का Online Application भरने के 72 घंटे पहले OTR नंबर जैनेरेट करना आवश्यक है. अब यहां सवाल ये खड़ा होता है कि आखिर OTR नंबर है क्या और कैसे मिलेगा? ऐसे में चलिए हम आपको इसकी जानकारी विस्तार से देते हैं.

क्या है OTR?

OTR का फुल फॉर्म वन टाइम रजिस्ट्रेशन (One Time Registration) होता है. 

कैसे मिलेगा OTR नंबर?

आवेदन फीस

आवेदन फीस के तौर पर अनारक्षित वर्ग को 125 रूपए का भुगतान करना होगा. जबकि, SC-ST के आवेदकों को 40 रुपये आवेदन फीस और ऑनलाइन फॉर्म शुल्क मिलाकर टोटल 65 रूपए जमा करने होंगे. वहीं, भूतपूर्व सैनिकों को भी 65 रूपए जमा करने होंगे. साथ ही दिव्यांगन आवेदकों को परीक्षा शुल्क फ्री है, लेकिनऑनलाइन फॉर्म के लिए 25 रूपए उजमा करने होंगे.   

Exit mobile version