UP PCS New Exam Date 2024 : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से यूपीपीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा की नई तिथि (UP PCS New Exam Date 2024) घोषित कर दी गई है। अब यह परीक्षा दिसंबर के अंत में आयोजित की जाएगी। तिथि जारी करते हुए आयोग ने बताया कि यूपीपीसीएस UPPCS परीक्षा अब 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर यह जानकारी दी है। वहीं, परीक्षा तिथि घोषित होने के बाद अब अभ्यर्थियों ने अपना विरोध समाप्त कर दिया है।
आयोग ने जारी किया नोटिस। UP PCS New Exam Date 2024
नोटिस में लिखा था कि सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 जो 7 और 8 दिसंबर 2024 को आयोजित की जानी थी, अब 22 दिसंबर 2024 को एक दिन में 2 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे शुरू होगी जो 11.30 बजे तक चलेगी और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 1076004 अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है।
परीक्षा में 10 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे।
यूपीपीएससी UPPCS की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जारी ताजा नोटिस में लिखा है, ‘सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2024 जो 7 और 8 दिसंबर 2024 को दो दिन में होनी थी, अब एक दिन 22 दिसंबर 2024 को दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 10 लाख (10,76,004) से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है।”
स्थगित कर दी गई आरओ/एआरओ परीक्षा।
कल UPPSC ने प्रयागराज में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की मांगों को मानते हुए समीक्षा अधिकारी (आरओ) और सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) की परीक्षा स्थगित कर दी थी। साथ ही पुराने पैटर्न पर प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा कराने को कहा था। इसके अलावा आयोग ने आरओ/एआरओ परीक्षा के लिए एक कमेटी बनाने का भी ऐलान किया, जो छात्रों की समस्या जानेगी और उसका समाधान करेगी। हालांकि आरओ/एआरओ परीक्षा की तिथि को लेकर अभी कोई अपडेट सामने नहीं आया है।
तीसरी बार बदली परीक्षा की तिथि| UP PCS New Exam Date 2024
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग UPPSC की ओर से जारी कैलेंडर के मुताबिक यूपी पीसीएस प्रारंभिक PCS prelims परीक्षा की तिथि में तीसरी बार बदलाव किया गया है। पहले यह परीक्षा मार्च 2024 में होनी थी। हालांकि आरओ एआरओ RO\ARO का पेपर लीक होने के कारण परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी। इसके बाद 27 अक्टूबर को परीक्षा कराने के निर्देश दिए गए थे। परीक्षा केंद्र की व्यवस्था न होने के कारण 27 और 28 अक्टूबर को परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया। इसके बाद 7 और 8 दिसंबर को परीक्षा की तिथि तय की गई। अब परीक्षा 22 दिसंबर को होगी।
Read Also : http://UPPSC PCS Exam 2024 : छात्रों की जिद के आगे नतमस्तक हुआ आयोग! RO/ARO परीक्षा हुई स्थगित