1 April से नहीं चलेगा GPay, PhonePe या कोई भी UPI

UPI won’t work on inactive mobile number from 1 April: अगर आप डेली ट्रांजेक्शन में इस्तेमाल होने वाले किसी भी UPI App का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. New UPI Rule 2025 के तहत 1 अप्रैल 2025 से उन फोन नंबर्स को उनके बैंक अकाउंट या UPI App से हटा दिया जाएगा जो इस्तेमाल में नहीं हैं.

एक अप्रैल से आपका UPI Account बंद हो सकता है, साफ साफ कहें तो ससपेंड भी हो सकता है. दरअसल UPI का मैनेजमेंट देखने वाली संस्था यानी नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) ने बैंकों और UPI ऐप्स से कई इनएक्टिव नंबर्स को हटाने का आदेश दिया है.

1 अप्रैल से बंद हो जाएगा GPay, PhonePe या कोई भी UPI

GPay, PhonePe UPI Will Not Work From April 1: अगर आपका यूपीआई प्राइमरी नंबर की जगह दूसरे नंबर से चल रहा है तो आप एक अप्रैल के बाद से UPI ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे। गौरतलब है कि कोई भी UPI का इस्तेमाल करने के लिए फोन नंबर की जरूरत होती है. मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरूरी है लेकिन मेंडेटरी नहीं है. आपका यूपीआई प्राइमरी नंबर से जुड़ा होना चाहिए मतलब उस नंबर से जिसे आप रिचार्ज करते रहते हैं.

लेकिन अगर आपके पास दो नंबर हैं, एक से आप यूपीआई यूज करते हैं लेकिन उसमे रिचार्ज नहीं करवाते और दूसरे नंबर के इंटरनेट से UPI चलाते हैं तो 31 मार्च के बाद आप ऐसा नहीं कर पाएंगे। कहने का मतलब ये है कि अगर आपने अपने UPI वाले नंबर को रिचार्ज नहीं किया है तो कर लीजिये क्योंकी उसे 31 मार्च के बाद बंद कर दिया जाएगा।

टेलिकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ़ इंडिया यानी TRAI के नियम के अनुसार अगर किसी ने अपने फोन नंबर को 90 दिनों से रिचार्ज नहीं किया है तो वह ससपेंड माना जाएगा, 90 दिन बीतने के बाद 15 दिन का ग्रेस पीरियड मिलता है. इसके बाद कंपनियां ये फोन नंबर किसी दूसरे को अलॉट कर सकती हैं, हालांकि कंपनियां इतनी जल्दी ऐसा करती नहीं हैं. लेकिन NCPI ने ऐसे नंबर्स को बंद करने के लिए कहा है जो रिचार्ज नहीं किए जा रहे हैं और उनसे UPI या बैंक अकाउंट जुड़े हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *