Site icon SHABD SANCHI

Fingerprint और Face से UPI Payment! NPCI का नया फीचर कमाल का है

Fingerprint UPI Payment Feature Face UPI Payment: नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) यूपीआई पेमेंट्स (UPI Biometric Authentication) में क्रांति लाने जा रहा है। 8 अक्टूबर 2025 को मुंबई के ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल में NPCI नया फीचर लॉन्च कर सकता है, जिसमें यूजर्स फिंगरप्रिंट (Fingerprint Scan) या फेस रिकग्निशन (Face ID) से ट्रांजेक्शन कोर्स कर सकेंगे।

अभी तक यूपीआई लेनदेन के लिए पिन (UPI PIN Requirement) जरूरी होता है, लेकिन अब यह वैकल्पिक हो सकता है। यह बदलाव डिजिटल पेमेंट्स को और आसान व सुरक्षित बनाने की दिशा में बड़ा कदम है, खासकर ग्रामीण इलाकों में जहां स्मार्टफोन यूजर्स को पिन याद रखना या टाइप करना मुश्किल होता है। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे फ्रॉड रिस्क (Fraud Reduction in UPI) कम होगा और यूपीआई का इस्तेमाल और बढ़ेगा।

नया फीचर कैसे काम करेगा?

How UPI Biometric Works: NPCI के इस नए सिस्टम में यूजर्स को सिर्फ फोन पर फिंगरप्रिंट स्कैन या फेस आईडी से पेमेंट कन्फर्म करना होगा। बायोमेट्रिक डेटा (Biometric Data Verification) सीधे आधार सिस्टम (Aadhaar Integration) से क्रॉस-चेक होगा, जो सिक्योरिटी को मजबूत बनाएगा।

सिक्योरिटी और फायदे: पिन से बेहतर, फ्रॉड का खतरा कम

Exit mobile version