UPI Not Working, UPI Server Down, Phonepe Server Down In Hindi News | देश भर से बड़ी खबर सामने आ रही। आपको बता दें की देश के कई शहरो में व्यापक यूपीआई आउटेज (UPI outage) के कारण डिजिटल लेन देन प्रभावित हुआ। लोगो को मनी ट्रांफर करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इसके चले बड़ी संख्या में यूजर्स ने UPI में समस्याओं की शिकायत की है। जिसको लेकर भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
UPI Not Working | UPI Server Down
यूपीआई आउटेज की जानकारी यूजर्स ने Downdetector में कम्प्लेन की है। यह एक प्लेटफार्म हैं जो उपयोगकर्ता रिपोर्ट के आधार पर सेवा व्यवधानों की निगरानी करता है।
आपको बता दें की यूपीआई सिस्टम में लगभग एक घंटे तक अस्थायी समस्या आई, तथा बाद में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) द्वारा इसे स्थिर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: Airtel IPTV Services | अब इंटरनेट के साथ एंटरटेनमेंट FREE, Airtel ने 200 शहरों में लांच की IPTV सर्विस, फटाफट से जानें
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी भी दी। NPCI ने ट्वीट करके बताया की एनपीसीआई को बीच-बीच में तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा था, जिसके कारण यूपीआई में आंशिक गिरावट आई थी। अब इसे सुलझा लिया गया है और सिस्टम स्थिर हो गया है। असुविधा के लिए खेद है.
यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) इंस्टेंट पैमेंट सिस्टम है जिसे RBI द्वारा विनियमित इकाई NPCI द्वारा विकसित और प्रबंधित किया जाता है।
UPI को IMPS इंफ्रास्ट्रक्चर पर बनाया गया है जो किसी भी दो बैंक खातों के बीच पैसे के इंस्टेंट ट्रांसफर की सर्विस प्रोवाइड करता है।