1 August से बदल गए UPI के नियम, अब रोज़ 50 बार से ज़्यादा Balance Check नहीं कर सकेंगे

UPI New Rules 2025

UPI New Rules 2025: 1 अगस्त 2025 से भारत में यूपीआई से जुड़े कई प्रकार के महत्वपूर्ण बदलाव लागू किए गए हैं।NPCI (National Payments Corporation of India) के द्वारा लाए गए इन सभी नियमों को खास तौर पर ट्रांजैक्शन सिक्योरिटी, सर्वर लोड कम करने और फ्रॉड को रोकने के लिए नए नियम बनाया गया है। तो चलिए हम जानते हैं इन सभी बदलाव का असर आपके रोजाना लेनदेन पर क्या पढ़ सकता है।

UPI New Rules 2025
UPI New Rules 2025

अब केवल 50 बार ही कर पाएंगे UPI Balance Check

अगर आप दिन में बार-बार अपने बैंक की बैलेंस को चेक करते हैं तो अब आपको सावधान होने की जरूरत है क्योंकि नए नियम के अनुसार किसी भी एक यूपीआई एप पर आप रोजाना केवल 50 बार ही अपना बैलेंस चेक करसकते हैं। अगर आप इससे ज्यादा बार अपना बैलेंस चेक करेंगे तो यह सर्विस अगले 24 घंटे के लिए ब्लॉक हो जाएगी।

Linked Bank Accounts देखने पर भी लगी सीमा

अब यूपीआई एप से जुड़े सभी बैंक अकाउंट की लिस्ट आप रोज सिर्फ 25 बार ही देख पाएंगे। इससे एप्स पर गैर जरूरी डाउनलोड थोड़ा काम होगा जिससे सिस्टम सुरक्षित होगा।

Transaction Status भी सीमित बार देख पाएंगे

कभी-कभी पेमेंट करते वक्त पेमेंट pending की स्थिति में रह जाती है और हम बार-बार उसकी स्थिति चेक करते रहते हैं अब ऐसा करने पर भी रोक है आप एक ही ट्रांजैक्शन की स्थिति केवल तीन बार ही देख सकते हैं और हर बार देखने में 90 सेकंड का गैप होगा।

Auto-Pay का समय भी तय कर दिया गया है

Recurring payments (जैसे EMI या subscription) आदि अब केवल non-peak hours मैं ही प्रोसेस हो सकेगा। इसका समय है।

  • सुबह 10:00 से पहले
  • दोपहर 1:00 से 5:00 के बीच
  • रात के 9:00 बजे के बाद

इस तरह का नियम सर्वर लोड को कम करने के लिए किया गया है।

और पढ़ें: SBI Home Loan लेने के लिए कितनी Salary होनी चाहिए? जानिए EMI और पात्रता की पूरी जानकारी

Payment Confirm से पहले दिखेगा Bank Name

अब अगर हम किसी व्यक्ति को पैसे भेजते हैं तो पैसे भेजने से पहले उसे व्यक्ति के बैंक का नाम भी दिखाई देगा जिससे आप गलत अकाउंट में पैसे भेजने से बच सकेंगे।

Limited Reversal Requests

अगर आप गलत ट्रांजैक्शन के लिए Reversal मांगते हैं तो ध्यान दे अब एक महीने में केवल 10बार ही Reversal रिक्वेस्ट की जा सकती है किसी एक यूजर से अधिकतम पांच बार ही आप ये कर सकते हैं।

UPI New Rules 2025 आपके डिजिटल भुगतान को सुरक्षित और सिस्टम को सुरक्षित बनाने के लिए बनाया गया है अगर आप भी यूपीआई का उपयोग करते हैं तो इन नियमों को जरूर अच्छी तरह समझे और अपने ताकि बिना रुकावट के आप ट्रांजैक्शन कर पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *