Fintech Company PhonePe ने आज 16 अप्रैल को एक नया फीचर लॉन्च किया है, इसके अंतर्गत Users अब Circle बनाकर यानी अपने परिवार, दोस्तों या किसी अन्य भरोसमंद व्यक्ति की ओर से UPI पेमेंट कर सकते हैं. इस फीचर का नाम ‘UPI Circle’ है. यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद होने वाला है जिनके पास बैंक अकाउंट नहीं है या फिर जो ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते हैं जी हां ऐसे यूजर्स के वे दोस्त या परिवार के लोग जो UPI इस्तेमाल करते हैं उनके लिए पेमेंट कर पाएंगे.
What is UPI circle
Circle feature के अन्तर्गत एक Primary User किसी Secondary User को अपने UPI अकाउंट से पेमेंट करने की अनुमति दे सकता है. प्राइमरी यूजर सेकेंडरी यूजर को UPI ऑथेंटिकेशन का अधिकार सौंपता है, जिससे सेकेंडरी यूजर प्राइमरी यूजर की अनुमति से लेन देन कर सकता है. प्राइमरी यूजर अपने परिवार के सदस्यों या किसी भरोसेमंद व्यक्ति को UPI ID या QR कोड के जरिए अपने Circle में जोड़ सकता है और कहीं से भी उनके लिए पेमेंट को आसानी से मंजूरी दे सकता है.
क्यों किया गया नया फीचर लांच
NPCI (National Payments Corporation of India) द्वारा विकसित किया गया UPI Circle, Unified Payments Interface (UPI) के उपयोग को बढ़ाने और खर्च को नियंत्रित (supervised spending) करने की सुविधा देने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है.
Digital लेनदेन होगा इस UPI Circle से आसान
अब सबसे बड़ी बात इसकी यह है कि, इससे लेनदेन आसान होगा जी हां PhonePe की Chief Business Officer Consumer Payments Sonika Chandra ने कहा, UPI Circle उन लोगों के लिए डिजिटल पेमेंट्स की सुविधा और सरलता को बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम है, जो अभी Banking System से पूरी तरह नहीं जुड़े हैं या इस Digital Ecosystem के नए उपयोगकर्ता हैं. आपको बताएं की यह फीचर उन माँ बाप के लिए उपयोगी हो सकती है जो अपने बच्चों को खर्च देना चाहते हैं.
Primary Users ऐसे कर पाएंगे Control
गौरतलब है कि, Primary Users इन आसान से तरीकों से लेनदेन को Control कर पाएंगे. आपको बताएं जब User Partial Delegation मोड का चयन करता है. तो हर बार जब Secondary User कोई Transaction करता है, तो प्राइमरी यूजर को उसे मंजूरी देने का नोटिफिकेशन मिलेगा. वहीं अगर आप Full Delegation मोड चालू करते हैं, तो प्राइमरी यूजर सेकेंडरी यूजर के लिए एक मासिक खर्च की अधिकतम सीमा तय कर सकता है. इस मोड में हर ट्रांजैक्शन के लिए मैन्युअल अप्रूवल की जरूरत नहीं होती है. जिसके तहत प्राइमरी यूजर महीने में अधिकतम 15,000 रुपये तक की लिमिट तय कर सकता है, और हर ट्रांजैक्शन की अधिकतम सीमा 5,000 रुपये रखी गई है.
Process of UPI Circle on PhonePe
- सबसे पहले आपको PhonePe App खोलना होगा उसके बाद होम स्क्रीन पर यूजर्स को UPI Circle इनेबल करने का विकल्प दिखाई देगा.
- UPI Circle सेटअप करने और सेकेंडरी यूजर्स को जोड़ने के लिए Invite Secondary Contact पर जाना होगा उसके बाद आप सेकेंडरी यूजर का QR कोड स्कैन करके या उनकी UPI ID Manually डालकर उन्हें जोड़ सकते हैं.
- Secondary Users को अपने PhonePe ऐप पर प्राप्त Invite को accept करके UPI Circle से जुड़ना होगा.
- UPI Circle में जुड़ने के बाद, सेकेंडरी यूजर पेमेंट करते समय प्राइमरी यूजर के अकाउंट को पेमेंट ऑप्शन के रूप में चुन सकते हैं. आपको यह भी बता दें कि Google Pay ने अगस्त 2024 में UPI Circle के लिए सपोर्ट देने की घोषणा की थी, लेकिन यह फीचर अभी देशभर के यूजर्स के लिए शुरू नहीं किया गया है. UPI Circle Feature का इस्तेमाल BHIM (भारत इंटरफेस फॉर मनी) ऐप के जरिए भी कर सकते हैं, जो इसी तरह की सुविधा प्रदान करता है.