Upcoming Web Series: पिछले कुछ वर्षों की तरह 2025 में मनोरंजन की दुनिया में वेब सीरीज का बोलबाला जारी रहेगा। आइए जानते हैं इस साल रिलीज होने वाली 8 मच अवेटड वेब सीरीज के बारे में।
- पंचायत 4: ‘पंचायत’ सीरीज के पहले तीन सीजन ने फुलेरा गांव की जिंदगी को बेहद हल्के-फुल्के और मजेदार अंदाज में पेश किया। अब चौथे सीजन में पंचायत चुनाव का तड़का और अभिषेक की कहानी में नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा। दर्शक इस सीरीज का बेहद बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
- पाताल लोक 2: क्राइम-थ्रिलर सीरीज ‘पाताल लोक’ के दूसरे सीजन में हाथीराम एक दूसरे खतरनाक केस की गुत्थी सुलझाने निकलेंगे। इसके हाल में आए टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है।
- मटका किंग: यह नई सीरीज मुंबई के सट्टा कारोबार की कहानी पर आधारित है। मटका किंग की कहानी उस दौर की है जब सट्टा कारोबार अपने चरम पर था। इसमें दर्शकों को धमाकेदार गंगवार के साथ साथ सस्पेंस, ड्रामा और एक्शन का जबरदस्त डोज मिलेगा।
- डब्बा कार्टेल: यह सीरीज 1960 के मुंबई की 5 महिलाओं की कहानी दिखाएगी जो डब्बा वालों का सफेदपोश नक़ाब ओढ़कर एक पूरा का पूरा कार्टेल रन करती हैं,जिसे डब्बा कार्टेल के नाम से जाना जाता था। ये सीरीज अपने आप में ही अलग तरह की सीरीज होने वाली है।
- ब्लैक वारंट: यह एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर सीरीज है, जिसमें देश को सबसे खतरनाक जेल तिहाड़ जेल में ज्वाइन हुए नए नए ASP की कहानी दिखाई जाएगी। ब्लैक वारंट में खतरनाक कॉन्सपिरेसी, थ्रिल और कई चौंकाने वाले खुलासे देखने को मिलेंगे।
- द ट्रायल: इस सीरीज का पहला पार्ट लोगों को बेहद पसन्द आया था पिछले सीजन की तरह दूसरे सीजन में भी इस सीरीज में इमोशन्स और कोर्टरूम ड्रामा का बेहतरीन मेल होगा।
- रक्त ब्रह्मांड: तुम्बाद के लेखक निर्देशक राही इस सीरीज को लेकर आ दर्शकों के सामने आ रहे हैं और तुम्बाद के बाद से ही उनके अगले काम का दर्शक बेसब्री से इंतेज़ार कर रहे थे कहा जा रहा है ये सीरीज भारतीय सिनेमा के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगी।
- द फैमिली मैन सीजन 3: मनोज बाजपेयी स्टारर ‘द फैमिली मैन’ एक बड़े गैप के बाद आख़िरकार अपने तीसरे सीजन के साथ वापसी कर रहा है। इस बार सीरीज का एक्शन वर्ल्ड क्लास होगा ऐसा मेकर्स का दावा है।