Upcoming Web Series and Movies: फेस्टिवल सीजन शुरू हो चुका है और इसके साथ ही ओटीटी और थिएटर पर बड़ी-बड़ी सीरीज और फिल्में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। इसलिए हम आपके लिए लेकर आ रहे हैं उन मच अवेटेड फिल्मों और सीरीज की जानकारी जिन्हें इस फेस्टिवल सीजन जरूर देखना चाहिए।

1- थामा – मैडॉक हॉरर यूनिवर्स का हिस्सा बनी है फिल्म आयुष्मान खुराना और रश्मिका , नवाजुद्दीन सिद्दीकी को बड़े पर्दे पर लेकर आ रही है। इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि ‘स्त्री’ यूनिवर्स में अब वैंपायर एंट्री करने जा रहे हैं और उनकी धमाकेदार एंट्री की जा रही है दिवाली के खास मौके पर, जिसे देखकर फैमिली ऑडियंस का दिल खुश हो जाएगा। वैसे फिल्म की टैगलाइन में लव स्टोरी को बहुत महत्व दिया गया है।अब यह रोमांटिक हॉरर लोगों को कैसा लगता है यह तो वक्त ही बताएगा।
2- एक दीवाने की दीवानियत – सनम तेरी कसम से चर्चा में आए हर्षवर्धन राणे सोनम बाजवा के साथ दिवाली पर अपनी एक और रोमांटिक फिल्म लेकर आ रहे हैं जिसका नाम है एक दीवाने की दीवानियत। इस फिल्म का निर्देशन मसाला फिल्म निर्देशक मिलाप जावेरी करने जा रहे हैं और यह फ़िल्म दिवाली के दौरान 21 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है।
फिल्म के ट्रेलर ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं। यह देखना दिलचस्प हो गया कि हर्षवर्धन सनम तेरी कसम की सफलता को दोहरा पाते हैं या नहीं।
और पढ़ें: 2026 में बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है रानी मुखर्जी
3- भागवत चैप्टर 1 राक्षस – इस फिल्म में पंचायत सीरीज़ के जितेंद्र कुमार एक्शन साइको किलर का किरदार निभाने जा रहे हैं और उनका साथ देंगे अरशद वारसी। इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और यह फिल्म असुर जैसी वाइब दे रही है।
इस फिल्म को 17 अक्टूबर को zee5 पर रिलीज किया जाएगा।
4- कुरुक्षेत्र – महाकाल नरसिम्हा की अपार सफलता के बाद एनीमेशन की दुनिया में एक और बड़ा धमाका होने जा रहा है। नेटफ्लिक्स 10 अक्टूबर के अपनी सीरीज कुरुक्षेत्र के साथ आ रहा है। इस सीरीज में 18 एपिसोड होंगे जो महाभारत के 18 योद्धाओं की वीरता की कहानी दिखाएंगे। इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और यह देखने में बहुत ही ज्यादा अचंभित करने वाली लग रही है।
5- ड्यूड – प्रदीप रंगनाथन की यह फिल्म थिएटर में 17 अक्टूबर को रिलीज होगी। यह एक कॉमेडी फिल्म होने वाली है यह हिंदी, तमिल, तेलुगू ,मलयालम में एक साथ रिलीज की जाएगी। कमाल की बात यह है कि इसी दिन प्रदीप की एक और फिल्म लव इंश्योरेंस कंपनी भी रिलीज हो रही है।