Site icon SHABD SANCHI

Rishab Shetty Upcoming Movies: कांतारा चैप्टर 1 के बाद ऋषभ शेट्टी की आने वाली फिल्में बवाल काट देंगी

Upcoming Movies Rishab Shetty: ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की ‘कांतारा: ए लेजेंड चैप्टर-1’ (Kantara A Legend Chapter 1) ने रिलीज के महज 9 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर ₹350 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया, जो 2025 की सबसे बड़ी हिट साबित हो रही है। दशहरा पर रिलीज हुई इस पैन-इंडिया ब्लॉकबस्टर ने कन्नड़ सिनेमा को नई ऊंचाई दी, लेकिन ऋषभ का जलवा यहीं थमने वाला नहीं। अब उनकी आने वाली फिल्में ‘जय हनुमान’ (Rishab Shetty Jai Hanuman Release Date) और ‘छत्रपति शिवाजी महाराज'(Rishab Shetty Chhatrapati Shivaji Maharaj Release Date) सुपरहीरो यूनिवर्स और ऐतिहासिक महाकाव्य के साथ बवाल काटने को तैयार हैं।

‘जय हनुमान’ हनु-मैन (HanuMan Part 2) की दुनिया का विस्तार है, जबकि ‘छत्रपति शिवाजी महाराज’ संदीप सिंह के ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में पैन-इंडिया स्केल पर बनी। दोनों फिल्में मल्टी-लैंग्वेज रिलीज, बड़े बजट और क्रॉस-इंडस्ट्री कोलैबोरेशन से ‘ट्रू ब्लू पैन-इंडिया’ बनेंगी।

ऋषब शेट्टी की जय हनुमान कब रिलीज होगी

When will Rishab Shetty’s Jai Hanuman release: जय हनुमान’ (Jai Hanuman) ‘हनु-मैन’ (2024) का सीक्वल है, जो तेलुगु सुपरहीरो फिल्म थी और बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। यह फिल्म प्रशांत वर्मा के सिनेमैटिक यूनिवर्स (Prashanth Varma Cinematic Universe) का हिस्सा है, जहां कई सुपरहीरो स्टोरीज जुड़ेंगी। कहानी आज के समय में घटेगी, जहां हनुमान जी (Hanuman Ji in Modern Era Movie) कलियुग के प्रकोप से लड़ने के लिए अज्ञातवास से बाहर आते हैं। यह प्रीक्वल नहीं, बल्कि वर्तमान काल पर आधारित होगी, जो मिथोलॉजी को फ्यूचरिस्टिक एक्शन ड्रामा से जोड़ेगी।

जय हनुमान कास्ट

Jai Hanuman Cast: ऋषभ शेट्टी हनुमान जी का मुख्य किरदार निभाएंगे, जो उनकी ‘कांतारा’ वाली फिटनेस को और चमकाएगा। राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati Role) एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राम चरण (Ram Charan as Ram) भगवान राम के रोल में जुड़ सकते हैं, हालांकि यह कन्फर्म नहीं।

जय हनुमान के डायरेक्टर

Jai Hanuman Director: डायरेक्टर प्रशांत वर्मा हैं, जिन्होंने ‘हनु-मैन’ बनाई।

जय हनुमान रिलीज डेट

Jai Hanuman Release Date: शूटिंग जनवरी 2026 से शुरू होगी, रिलीज 2027 में planned है। पहले 2025 की अनाउंसमेंट थी, लेकिन ‘कांतारा चैप्टर 1’ के कारण देरी हुई। यह फिल्म पूरे देश में अपील करेगी क्योंकि सुपरहीरो जॉनर (Superhero Genre Pan India) और हनुमान जी की कहानी हर भाषा के दर्शकों को जोड़ेगी।

ऋषभ शेट्टी की छत्रपति शिवाजी महाराज कब रिलीज होगी

Rishab Shetty Chhatrapati Shivaji Maharaj Biopic Release Date: छत्रपति शिवाजी महाराज की जीवनी पर आधारित फिल्म, जो अविभाजित भारत (Undivided India Map) के नक्शे के सामने अनाउंसमेंट पोस्टर में ऋषभ के गेटअप से हाइप क्रिएट कर रही है। यह संदीप सिंह का ड्रीम प्रोजेक्ट (Sandeep Singh Dream Project) है, जो कई सालों से बनाना चाहते थे। इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी छत्रपति शिवाजी महाराज का रोल कर रहे हैं.

इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी मुख्य किरदार में हैं, जो संदीप सिंह की पहली पसंद थे। डायरेक्टोरियल डेब्यू संदीप सिंह का होगा। फिल्म में प्रीतम , प्रसून जोशी, सिद्धार्थ-गरिमा, रवि वर्मन, रसूल पुकुट्टी, क्रेग मैकरे क्रॉस-इंडस्ट्री कोलैबोरेशन (Bollywood Tollywood Fusion) है।

छत्रपति शिवाजी महाराज फिल्म रिलीज डेट

Chhatrapati Shivaji Maharaj movie release date: ऐसा अपडेट है कि यह फिल्म 21 जनवरी 2027 को रिलीज होगी, मगर फिल्म के प्रोडक्शन का काम जय हनुमान फिल्म के पूरा होने के बाद किया जाएगा।

Exit mobile version