Site icon SHABD SANCHI

Upcoming Movies in February 2024: फरवरी में रिलीज़ हो रहीं फिल्में जान लो

Upcoming Movies in February 2024 in Hindi: जनवरी में एक से बढ़कर एक धांसू फिल्मों ने सिनेमाघरों में धमाल मचाया है. जहां हनु-मैन के सुपरहीरो फिल्म ने बवाल मचाया, मैं अटल हूँ ने साहस बढ़ाया तो फाइटर ने देश के प्रति भक्ति की भावना जगाई। ऐसे में अब दर्शक फरवरी में आने वाली फिल्मों के बारे में लगातार गूगल से सवाल कर रहें है कि, February Upcoming Movies in 2024, February Upcoming Films in 2024, Bollywood Movies in February 2024, Upcoming Films in February 2024. ऐसे में आज हम आपको इन सारे सवालों का जवाब इस आर्टिकल से देंगे। तो चलिए जानते हैं.

Section 108 Movie

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और रेजिना कैसेंड्रा स्टार्रर ‘सेक्शन 108’ बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देगी। बता दें कि यह अपकमिंग फिल्म 2 फरवरी, 2024 को रिलीज़ (Section 108 Release Date) होगी। इस फिल्म का टाइटल भारतीय साक्ष्य अधिनियम (Indian Evidence Act) 1872 की धारा 108 के नाम पर तय किया गया है, जिसके तहत ‘यदि किसी व्यक्ति के बारे में सात साल तक नहीं सुना जाता है, तो यह साबित करने का बोझ उस व्यक्ति पर डाल दिया जाता है कि वह जीवित है।’ रसिख खान के निर्देशन (Section 108 Director) में बनी इस फिल्म में आसिफ खान, रूमी खान, सानंद वर्मा, अलीशा ओहरी और सहर्ष कुमार शुक्ला नज़र आएंगे।

Lal Salaam

रजनीकांत की ये फाड़ू फिल्म 2024 में पोंगल यानि 09 फरवरी 2024 (Lal Salaam Release Date)पर रिलीज़ होगी। इस फिल्म को 5 भाषा में रिलीज़ किया जाएगा, जिसमें तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और तमिल शामिल हैं. यह फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है. फिल्म में रजनीकांत का कैमिया है तो वहीं, मुख्य भूमिका में विष्णु विशाल और विक्रांत नज़र आएंगे।

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya

फरवरी में रोमांस की बौछार करने आ रही है शहीद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जियां’. यह फिल्म 9 फरवरी 2024 को रिलीज़ (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Release Date) होगी। दर्शक इस जोड़ी का इंतज़ार बेसब्री से कर रहें है. इस फिल्म की खास बात यह है कि इसमें एक्टर शहीद कपूर साइंटिस्ट का किरदार निभा रहें हैं तो वहीं, कृति सेनन रोबोट के रोल में नज़र आएंगी। इस फिल्म में उस साइंटिस्ट को रोबोट से प्यार हो जाता है और कहानी यहाँ से शुरू होती है.

Aakhir Palaayan Kab Tak

मुकुल विक्रम के निर्देशन में बनी ‘आखिर पलायन कब तक’, एक बॉलीवुड सोशल ड्रामा फिल्म है. इस अपकमिंग फिल्म में राजेश शर्मा, भूषण पटेल, गौरव शर्मा, चितरंजन गिरी और धीरेन्द्र द्विवेदी नज़र आएंगे। बता दें कि यह फिल्म 16 फरवरी 2024 (Aakhir Palaayan Kab Tak Release Date) को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Exit mobile version