Site icon SHABD SANCHI

Upcoming Movies 2025 : जनवरी 2025 में रिलीज होने वाली फ़िल्में

Upcoming Movies 2025, Upcoming Movies in January 2025 , Upcoming Bollywood Movies 2025, Upcoming Bollywood Movies in January 2025, Upcoming Hollywood Movies in January 2025, Upcoming Hollywood Movies in 2025, Upcoming Indian Movies in January 2025, यही सब चीज़ें आप गूगल में खोज रहे हैं न? इंसान खोजे भी क्यों न ? आखिर मूवी फैंस यही तो चाहते हैं कि उन्हें एंटरटेनमेंट के लिए कुछ न कुछ मसाला मिलता ही रहे. अपन इस आर्टिकल में आपको जनवरी 2025 में रिलीज होने वाली फ़िल्में बताने जा रहे हैं, न सिर्फ जनवरी 2025 में रिलीज होने वाली बॉलीवुड मूवीज बल्कि जनवरी 2025 में रिलीज होने वाली हॉलिवुड फिल्मों के बारे में भी बताएंगे।

जनवरी 2025 में रिलीज होने वाली फ़िल्में (Movies Releasing In Jan 2025)

जनवरी 2025 में रिलीज होने वाली बॉलीवुड मूवीज से पहले हम आपको दिसंबर 2024 में रिलीज होने वाली बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बता देते हैं. क्योंकी दिसंबर का आधा महीना बाकी है और दो गजब की फ़िल्में रिलीज होने जा रही हैं

Vanvaas Movie Release Date:

नाना पाटेकर (Nana Patekar ) स्टारर फैमिली ड्रामा एंड ट्रैडीजी फिल्म वनवास इसी महीने 20 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि जब घर के बुजुर्ग बीमार पड़ते हैं तो कैसे वे उन्ही लोगों के लिए बोझ बन जाते हैं जिन्हे कभी उन्होंने चलना सिखाया था.

Baby Jhon Release Date :

वर्ण धवन (Varun Dhawan) स्टारर और एटली कुमार (Atlee Kumar) डायरेक्टेड एक्शन थ्रिलर फिल्म बेबी जॉन (Baby John ) 25 दिसंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में साऊथ सिनेमा के एक्शन की वाइब है क्योंकी यह थलापति विजय की थेरी (Is Baby John Remake Of Theri) से जुडी हुई फिल्म है. लोग पूछ रहे हैं कि क्या बेबी जॉन थेरी की रीमेक है ? मगर वरुण धवन ने खुद क्लियर किया है कि बेबी जॉन थेरी की रीमेक नहीं बल्कि उससे अडॉप्टेड फिल्म है.

जनवरी 2025 में रिलीज होने वाली बॉलीवुड मूवीज (Bollywood Movies January 2025)

Game changer Release Date :

राजामौली की RRR के बाद राम चरण (Ram Charan) ने कोई ब्लॉक बस्टर फिल्म नहीं दी. लेकिन ऐसी उम्मीद है कि S Shankar द्वारा निर्देशित गेम चेंजर Ram Charan के लिए भी Game Changer साबित होगी। कियारा अडवाणी (kiara Advani ) और Ram Charan स्टारर ये एक्शन फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2 ) के बाद बैक टू बैक दूसरी साउथ इंडियन पैन इंडिया फिल्म (Upcoming South Indian Pan India Movie 2025) होगी। ये फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी।

Emergency Release Date :

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की एमरजेंसी (Kangana Ranaut Emergency Movie Release Date ) फाइनली रिलीज होने वाली है. पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और उनके द्वारा भारत में लगाए गए आपातकाल को दर्शाने वाली इस फिल्म ने सेंसर बोर्ड से अप्रूव होने में बहुत पचड़े झेले मगर बाद में सब कुछ ठीक हो गया. अब कंगना की एमरजेंसी 17 जनवरी 2025 के दिन रिलीज होने के लिए तैयार है.

Sky Force Release Date :

पिछले तीन साल से लगातार फ्लॉप फ़िल्में देने वाले अक्षय कुमार की नई फिल्म (Akshay Kumar Upcoming Movie ) स्काइफोर्स से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. Akshay Kumar की Sky Force एक सच्ची घटना पर आधारित देशभक्ति वाली फिल्म है जो Indo-Pak 1965 War की दास्तान हैं. इस फिल्म में अक्षय के साथ सारा अली खान जैसे स्टार्स हैं. ये फिल्म 26 जनवरी में देशभक्ति का माहौल भुनाने के लिए 24 जनवरी के दिन रिलीज हो रही है.

Deva Release Date

शहीद कपूर स्टारर (Shahid Kapoor Upcoming Film) और रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित देवा फिल्म (Deva Movie) जनवरी 2025 के अंत में 31 तारिक के दिन रिलीज होने जा रही है। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. कबीर सिंह के बाद शहीद कपूर का रौला जमा हुआ है और अब एक्शन फिल्म देवा आ रही है. वैसे देवा फिल्म से ज्यादा लोग फर्जी 2 (Farzi 2) का इंतजार कर रहे हैं।

जनवरी 2025 में रिलीज होने वाली हॉलीवुड फ़िल्में (Upcoming Hollywood Movies in January 2025)

Survive

ये एक एडवेंचर और सर्वाइवल फिल्म है जिसमे मुख्य किरदार समुद्री यात्रा के दौरान फंस जाता है और उससे बाहर निकलने की कोशिश करता है। ये फिल्म 10 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी

A Legend

वर्ल्ड फेमस एक्टर Jackie Chan की एक दमदार फिल्म A Legend 21 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है.

Flight Risk

हॉलीवुड स्टार Mark Wahlberg की अपकमिंग एक्शन फिल्म Flight Risk 24 जनवरी के दिन रिलीज होगी

Exit mobile version