Upcoming IPO: साल 2025 समाप्ति की ओर है. ऐसे में आपको बताएं की साल के आखिरी दिनों में भारत का बाजार काफी व्यस्त रहने वाला है. गौरतलब है कि, अगले सप्ताह मेन बोर्ड से सिर्फ एक IPO खुलेगा. वहीं 10 नए आईपीओ एसएमई सेगमेंट से एंट्री मारेंगे. कुल 11 कंपनियां 750 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने की तैयारी में हैं. मेन बोर्ड से गुजरात किडनी एंड सुपर स्पेशियलिटी लिमिटेड (Gujarat Kidney & Super Speciality Ltd) का आईपीओ खुलेगा.
Gujarat Kidney & Super Speciality Ltd IPO
गुजरात किडनी कंपनी का IPO 22 दिसंबर को खुलेगा और 24 को बंद हो जाएगा. यह कंपनी IPO के जरिए करीब 251 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इसका प्राइस बैंड 108 से 114 रुपये के बीच है. इसकी लिस्टिंग 30 दिसंबर को हो सकती है. इसका 6.14% का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) चल रहा है. गुजरात किडनी गुजरात में मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल चलाती है. इनका खास ध्यान किडनी से जुड़ी बीमारियों और दूसरी व तीसरी स्तर की देखभाल पर है.
SME सेगमेंट का दबदबा
अगले हफ्ते आने वाले IPO में SME सेगमेंट का दबदबा रहेगा. करीब 10 छोटे और मध्यम उद्यम मिलकर BSE SME और NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्टिंग के जरिए लगभग 504 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहे हैं.
इनमें अपोलो टेक्नो इंडस्ट्रीज (Apollo Techno Industries), बाई काकाजी पॉलिमर्स (Bai Kakaji Polymers), एडमैक सिस्टम्स (Admach Systems), नंता टेक (Nanta Tech), धारा रेल प्रोजेक्ट्स (Dhara Rail Projects), संड्रेक्स ऑयल (Sundrex Oil), श्याम धनी इंडस्ट्रीज (Shyam Dhani Industries), दाचेपल्ली पब्लिशर्स (Dachepalli Publishers) और ईपीडब्ल्यू इंडिया (EPW India) हैं. इन SME IPOs का साइज 31 करोड़ रुपये से लेकर 105 करोड़ रुपये तक है.
इनमें सबसे बड़ा IPO बाई काकाजी पॉलिमर्स का है, जो लगभग 105 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यह कंपनी प्लास्टिक और पॉलीमर से बने उत्पाद बनाती है. कंपनी ने अपने शेयर की कीमत 186 रुपये प्रति शेयर तय की है.
अगले हफ्ते इन आईपीओ की लिस्टिंग
अगले हफ्ते कई IPO शेयर मार्केट में लिस्ट होंगे. इनमें से केवल केएसएच इंटरनेशनल (KSH International) की लिस्टिंग ही मेनबोर्ड पर होगी. यह IPO 23 दिसंबर को लिस्ट होगा. SME सेगमेंट में Neptune Logitek 22 दिसंबर, Global Ocean Logistics और MARC Technocrats 24 दिसंबर और Phytochem Remedies 26 दिसंबर को लिस्ट होगा.

