Upcoming IPO in July 2025: पैसा कमाने का इससे बढ़िया मौका नहीं मिलेगा

upcoming ipo in july 2025

Upcoming IPO in July 2025: अगर आप शेयर बाजार से पैसा कमाना चाहते हैं तो Upcoming IPO in July 2025 आपके लिए एक बेहतरीन मौका लेकर आ गया है अब जुलाई महीने से कई बड़ी कंपनियां अपना Initial Public Offering (IPO) लॉन्च करने वाली है जो निवेश करने वाले व्यक्तियों के लिए एक बेहतरीन रिटर्न का मौका होगा।

upcoming ipo in july 2025
upcoming ipo in july 2025

IPO लाइनअप में शामिल नाम अपने अपने सेक्टर में है leader

इस बार IPO लाइनअप में कुछ ऐसे नाम भी शामिल है जो अपने अपने सेक्टर में लीडर है जैसे NSDL, JSW Cement, LG Electronics India और Hero FinCorp यह सभी कंपनियां फाइनेंशली रूप से बहुत मजबूत है और इनका मार्केट में trust लेवल भी काफी ज्यादा है।

NSDL IPO- National Securities Depository Limited का IPO लगभग 3300 करोड़ का है या भारत की दूसरी सबसे बड़ी डिपॉजिटरी कंपनी है और शेयर बाजार की बेहद भरोसेमंद कंपनी है।

JSW Cement IPO- बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन के काम को देखते हुए JSW Cement कंपनी का 4000 करोड रुपए का IPO काफी ज्यादा आकर्षक माना जा रहा है यह कंपनी JSW group की एक महत्वपूर्ण इकाई है।

और पढ़ें: वृद्धावस्था में पाएं 36000 रुपए तक की पेंशन जाने इस विशेष योजना के बारे में

LG Electronics India IPO- LG का यह IPO लगभग 15000 करोड रुपए का होने वाला है ये पूरी तरह से OFS (Offer for Sale) होगा। यह कंपनी भारत की कंज्यूमर ड्यूरेबल मार्केट में सबसे भरोसेमंद कंपनी में से एक है।

Hero FinCorp IPO- यह Hero Group की non banking financial company है, जिसका आईपीओ लगभग 3668 करोड़ का होने वाला है। इसमें मुख्य फोकस युवा और छोटे कारोबारी को फाइनेंस उपलब्ध कराना है।

इन सभी कंपनी में निवेश क्यों करें?

यह सभी कंपनी मजबूत कंपनी है और भरोसेमंद ब्रांड भी है जिसमें लॉन्ग टर्म ग्रोथ का मौका मिल सकता है इसके अलावा IPO लिस्टिंग पर काफी अच्छा प्रीमियम मिलने की उम्मीद बताई जा रही है। अगर आप Upcoming IPO in July 2025 मैं अपने पैसे इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहे हैं तो यह बिल्कुल ही सही समय है सही रिसर्च और सही प्लानिंग के साथ आईपीओ इससे अच्छा खासा मुनाफा कमाए। लेकिन पैसे निवेश करने से पहले कंपनी के फाइनेंशियल और वैल्यूएशन की अच्छी तरह जांच करना ना भूले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *