Upcoming Bollywood Movies In April 2025: अप्रैल का महीना आते ही गर्मी के साथ-साथ बॉलीवुड का तड़का भी चढ़ने वाला है! इस बार बड़े पर्दे पर कुछ धांसू फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, जो आपके वीकेंड को मस्ती और मसाले से भर देंगी। तो चलो, एक क्विक राउंडअप लेते हैं कि अप्रैल 2025 में कौन-कौन सी फिल्में धूम मचाने वाली हैं, उनके लीड स्टार्स कौन हैं, और डायरेक्शन का जिम्मा किसके कंधों पर है। पॉपकॉर्न तैयार रखो, क्यूंकि ये लाइनअप देखकर आप थिएटर की टिकट बुक करने को बेकरार हो जाओगे!
अप्रैल में रिलीज होने वाली बॉलीवुड फ़िल्में
भूल चूक माफ
(Bhool Chook Maaf) – 10 अप्रैल 2025
ये एक मस्त रोमांटिक कॉमेडी है, जो आपको हंसी और प्यार के रोलरकोस्टर पर ले जाएगी। राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और वामिका गब्बी (Wamiqa Gabbi) इस फिल्म में अपनी केमिस्ट्री से आग लगाने वाले हैं। राजकुमार का देसी स्वैग और वामिका का चार्म—बस मजा आ जाएगा! इस फिल्म को संभाल रहे हैं Karan Sharma, जिनका कॉमेडी में कोई जवाब नहीं।
जाट
(Jaat) – 10 अप्रैल 2025
एक्शन का डोज चाहिए? तो ये फिल्म आपके लिए है। धमाकेदार स्टंट्स और देसी टशन का फुल पैकेज। Sunny Deol देओल इस बार फिर अपने एक्शन अवतार में लौट रहे हैं। उनकी दहाड़ और मुक्के स्क्रीन पर तहलका मचाएंगे। फिल्म के निर्देशक Gopichand Malineni हैं
केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग
(Kesari Chapter 2: The Untold Story of Jallianwala Bagh) – 18 अप्रैल 2025
ये एक कोर्टरूम ड्रामा है, जो जलियांवाला बाग की सच्चाई को सामने लाएगा। भावनाएँ भी होंगी, और गुस्सा भी। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इस फिल्म में लीड रोल में हैं। उनका सीरियस लुक और दमदार डायलॉग्स पहले से ही चर्चा में हैं। फिल्म के डायरेक्टर हैं Karan Singh Tyagi.
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी
(Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari) – 18 अप्रैल 2025
एकदम मस्त रोम-कॉम, जिसमें प्यार और हंसी का तड़का है। वरुण धवन और जानवी कपूर की जोड़ी फिर से स्क्रीन पर धमाल मचाने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन Shashank Khaitan ने किया है.
सिकंदर
(Sikandar) 30 मार्च
लेकिन इस सब से पहले सलमान खान की सिकंदर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का निर्देशन उन्ही ने किया है जिन्होंने गजनी बनाई थी यानी A.R. Murugadoss ने. Salman Khan की Sikandar में उनके अपोजिट रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) हैं. Sikandar Release Date 30 मार्च 2025 है.